- विज्ञापन -
Home Big News संभल मामले में सीएम योगी ने विपक्ष को जमकर घेरा, बोले- मानसिकता...

संभल मामले में सीएम योगी ने विपक्ष को जमकर घेरा, बोले- मानसिकता सबके सामने प्रदर्शित हो गई….

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बिना किसी का नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को संभल में प्रशासन के तलाशी अभियान के दौरान मिले प्राचीन मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि जो मंदिर इनके समय में 46 साल पहले संभल में बंद था, वो सबके सामने आ गया है। इनकी मानसिकता सबके सामने प्रदर्शित हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों को जमकर घेरा।

विपक्षी पार्टियों को सीएम योगी ने घेरा

- विज्ञापन -

योगी ने आगे कहा कि क्या प्रशासन ने संभल में उस प्राचीन मंदिर का निर्माण रातों-रात कर दिया? क्या बजरंग बली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात वहां आ गई? क्या वहां मिला ज्योतिर्लिंग आस्था नहीं थी, उनका क्या दोष था? जो भी सच बोलेगा उसे धमकाया जाएगा, उसका मुंह बंद करने की कोशिश की जाएगी। इसलिए ये लोग कुंभ को लेकर भी इसी तरह का दुष्प्रचार आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि 46 साल पहले संभल में नरसंहार करने वाले बर्बर लोगों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली?

Lucknow News: रहमानखेड़ा के जंगल में बाघ की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

अयोध्या पर फैसला नहीं आता तो क्या राम मंदिर बन पाता?

सीएम योगी ने कहा कि अगर अयोध्या पर फैसला नहीं आता तो क्या राम मंदिर बन पाता? क्या अयोध्या में एयरपोर्ट बन पाता? क्या वहां इतनी अच्छी कनेक्टिविटी हो पाती? क्या यहां की सड़कें फोर लेन हो पाती? क्या यहां की रेलवे डबल लाइन से जुड़ पाती? आम जनता खुश है। हर व्यक्ति आह्लादित है। यहां आने वाले श्रद्धालु आभार व्यक्त करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने वास्तव में देश के संविधान का गला घोंटा और संविधान में चुपके से धर्मनिरपेक्ष शब्द घुसा दिया, वे आज घर में विलाप कर रहे हैं। उन्हें इस बात की तकलीफ है कि काशी विश्वनाथ धाम का क्या रूप हुआ। उन्हें इस बात की तकलीफ है कि अयोध्या का विकास कैसे हुआ, अयोध्या में राम मंदिर कैसे बना और अयोध्या इतनी दिव्य और भव्य कैसे बनी।

सीएम योगी ने क्या कहा?

योगी ने कहा कि उन्हें इस बात की तकलीफ है कि उन्होंने दशकों तक राज किया लेकिन कुछ नहीं कर पाए। वे अपनी अक्षमता के लिए हमें कोस रहे हैं। हम सभी को उनकी मानसिकता को देखना होगा। वे चाहे जितना भी गाएं, कल संसद में चर्चा संविधान पर थी लेकिन संभल का मुद्दा उठाया जा रहा था। मालूम हो कि यूपी के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान अभियान का नेतृत्व कर रहे डीएम एसपी नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में स्थित एक मंदिर पर ताला लटका देख रुक गए और उन्होंने ताला खुलवाया तो उसमें उन्हें मंदिर दिखाई दिया। लोगों ने बताया कि यह मंदिर कई सालों से बंद है।

डीएम एसपी ने पुराने शिव मंदिर को खुलवाया है। इसे लेकर शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने इसकी साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। यहां एक कुआं भी मिला है। जिसका अतिक्रमण भी प्रशासन ने हटवा दिया है। कहा जा रहा है कि इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

Cricket World Cup 1983 का यह सितारा Kambli की मदद को आया सामने, Kambli ने कहा….

- विज्ञापन -
Exit mobile version