CO Anuj Chaudhary News:: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सर्किल ऑफिसर CO Anuj Chaudhary एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में शांति समिति की बैठक में उन्होंने बयान दिया कि यदि कोई ईद की सेवइयां खिलाना चाहता है, तो उसे होली की गुझिया भी खानी होगी। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बहस छिड़ गई। जहां कुछ लोगों ने इसे धार्मिक समानता की बात बताई, वहीं कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा करार दिया। विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर सरकार पर हमला बोला और अनुज चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
समर्थन और विरोध की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इसे धर्मनिरपेक्षता की ओर बढ़ता कदम बताया। एक यूजर ने लिखा, “हर त्योहार का सम्मान होना चाहिए, यह अच्छी पहल है।” वहीं, कई लोगों ने इस बयान को गलत ठहराते हुए कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
विपक्षी नेताओं ने इसे पक्षपातपूर्ण और एक समुदाय के खिलाफ बताया। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शर्वेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा, “सरकारी अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं।” वहीं, सांसद जिया उर रहमान बर्क ने प्रशासन पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया।
संभल CO अनुज चौधरी ने कहा –
"अगर मेरा व्यक्तव्य इतना गलत था तो उसे हाईकोर्ट–सुप्रीम कोर्ट में क्यों चैलेंज नहीं किया। मुझे सजा करवाते"
"आप यदि ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी" pic.twitter.com/Q4J1DH0GPX
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब CO Anuj Chaudhary विवाद में आए हों। इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि जो लोग होली के रंगों से असहज हैं, वे घर के अंदर रहें। इस बयान पर भी काफी विरोध हुआ था। हिंदू संगठनों ने इसे सही ठहराया, जबकि मुस्लिम समुदाय ने इसे विभाजनकारी बताया था।
Ghaziabad News: देवी जागरण के दौरान रोटी पर थूकने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
प्रशासन की सफाई और आगे की स्थिति
संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार ने कहा कि जिले में शांति बनी हुई है और किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति नहीं है। हालांकि, अनुज चौधरी के बयान से प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल उठे हैं।
अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और क्या अनुज चौधरी पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।