Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल से बंद शिव मंदिर को 2 दिन पहले अब खोल दिया गया है, जहां कल से आरती पूजन भी शुरू हो गया। मंदिर में पुलिस बल भी तैनात है। इस मंदिर के प्रांगण में बने कुएं की खुदाई करते समय मां पार्वती की 2 खंडित मूर्तियां भी मिलीं हैं, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई, ताकि जांच कर पता लगाया जा सके कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं और किसकी हैं? मूर्ति के 3 मुख हैं और यह करीब 7 से 8 इंच लंबी है। मूर्ति माता पार्वती, गणेश जी और माता लक्ष्मी की लग रही है, लेकिन जांच के बाद ही पता चलेगा कि मूर्ति किसकी है?
आपको बता दें कि, 13 दिसंबर को जब 1978 से बंद मंदिर को खोला गया तो शिवलिंग के साथ हनुमान जी की मूर्ति भी मिली थी। जिला प्रशासन ने मंदिर की साफ-सफाई कराई और 15 दिसंबर को यहां विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच आरती की गई। बताया जाता है कि मंदिर करीब 400 साल पुराना है और यह कार्तिक शंकर का मंदिर है।
साल 1978 से बंद था मंदिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर 46 साल से बंद था। यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला। सफाई करने पर मंदिर के अंदर हनुमान जी की मूर्ति मिली। इसके साथ ही शिवलिंग और नंदी भी स्थापित हैं। वहीं, सफाई करने पर मंदिर के प्रांगण में एक कुआं मिला। शनिवार 13 दिसंबर को बिजली चोरी की जांच के दौरान पुलिस-प्रशासन की टीम को मंदिर के अवशेष मिले।
Big Breaking
पहले मंदिर मिला.. अब साक्षात देवी की मूर्ति मिली
आज महादेव का प्रिय सोमवार है, और पार्वती माँ की मूर्ति मिलना अद्भुत संयोग है !
संभल में प्राचीन कुंए की खुदाई के दौरान मिली माँ पार्वती की मूर्ति
भव्य जयकारा हो जाये "ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव" !! pic.twitter.com/F5sxcLb7Ii
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) December 16, 2024
कल से शुरू हो रहा है पौष माह, इन नियमों का जरूर करें पालन, मिलेगा शुभ फल
सांप्रदायिक दंगे कारण हिंदू आबादी को पलायन
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में जब अवशेषों की खुदाई की गई तो मंदिर और कुआं मिला। नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शंकर रस्तोगी (82) बताते हैं कि वर्ष 1978 में इस इलाके में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। इसलिए हिंदू आबादी को पलायन करना पड़ा था। इस दौरान यह मंदिर बंद था। यह मंदिर उनके कुलगुरु को समर्पित है। परिवार के सभी धार्मिक अनुष्ठान इसी मंदिर में किए जाते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल के मुस्लिम बहुल इलाके खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़ा शिव मंदिर मिला है। मंदिर की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी चल रही है। मंदिर में मिली मूर्तियों, शिवलिंग और कुएं की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा गया है।
ECB से बन होने की बाद अब International Cricket से भी Ban हुआ ये खिलाडी, जानिए