- विज्ञापन -
Home Big News Sambhal News: ‘एक आवाज दी तो सब बाहर…’ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के...

Sambhal News: ‘एक आवाज दी तो सब बाहर…’ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने दी ये धमकी

Sambhal News: संभल से एक बढ़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगा है। बिजली विभाग ने इसका एक वीडियो भी पुलिस को दिया है।

जानें पूरा मामला 

- विज्ञापन -

गुरुवार सुबह बिजली विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी और उनकी टीम सांसद के घर बिजली उपकरणों की जांच के लिए गई थी। आरोप है कि वहां ममलुकुर्रहमान बर्क ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और धमकी दी। उन्होंने कहा की  यह दीपा सराय है। मैंने एक आवाज दी तो सब बाहर आ जाएंगे। सरकार बदलेगी तो तुम्हारा नुकसान कर देंगे।

यह भी पड़े: Kanpur News: अब पूरे प्रदेश में समय से होगी माल की सप्लाई, DFC से कानपुर बनेगा माल ढुलाई का केंद्र..जानें!

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि वीडियो और शिकायत के आधार पर ममलुकुर्रहमान बर्क और उनके दो बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सांसद पर भी बिजली चोरी का केस

सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप लगा है। यह उनके खिलाफ दर्ज आठवां मामला है। इससे पहले covid protocol तोड़ने और आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए थे।

सांसद का जवाब

सांसद बर्क ने सोशल मीडिया पर कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने लिखा की “मैं अपनी कौम के हक के लिए लड़ रहा हूं। झूठे मुकदमों से डरने वाला नहीं हूं। सच जल्द सामने आएगा।”

यह भी पड़े: Lucknow News: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत पर लखनऊ में हंगामा,पुतला दहन में कार्यकर्ता झुलसा, विरोध और तेज

पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version