spot_img
Saturday, January 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Zia ur Rahman Barq: सपा सांसद को धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी ने दी सफाई

SP MP Zia ur Rahman Barq: संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अजय शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सांसद के केयरटेकर कामिल की तहरीर पर 26 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए दावा किया कि सांसद से उनके पारिवारिक संबंध हैं और वे धमकी देने की सोच भी नहीं सकते।

पुलिस की कार्रवाई

रविवार को पुलिस ने आरोपी अजय शर्मा को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, अजय शर्मा पर 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश का भी आरोप लगा था। उस वक्त पुलिस ने उसे शांति भंग के मामले में हिरासत में लिया था और उसे मंदबुद्धि बताया था।

आरोपी की सफाई

अजय शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से मिलने उनके घर गए थे। उनका दावा है कि किसी ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है और वे किसी को धमकाने का सवाल ही नहीं उठता।

पुलिस का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने कहा कि सपा सांसद Zia ur Rahman Barq को धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख घटनाएं

  • 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में घुसने की कोशिश का आरोप।
  • 26 दिसंबर को सांसद के केयरटेकर की तहरीर पर मामला दर्ज।
  • 29 दिसंबर को अजय शर्मा की गिरफ्तारी और जेल भेजा गया।

यह मामला अब समाज और राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच के नतीजों से ही मामले की सच्चाई स्पष्ट होगी।

Namo bharat: प्रधानमंत्री मोदी 29 दिसंबर को करेंगे ‘नमो भारत’ रैपिड रेल के नए रूट का उद्घाटन

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts