spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Sambhal Violence: जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? आज अदालत में खुलेगा सर्वे रिपोर्ट का राज

Sambhal Violence: संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद एक सर्वे किया गया। उसकी रिपोर्ट आज यानि सोमवार को अदालत में पेश की जाएगी। यह रिपोर्ट Civil Judge Senior Division की अदालत में Advocate Commissioner रमेश सिंह राघव द्वारा सील बंद लिफाफे में सौंपी जाएगी।

अदालत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुरक्षा के मद्देनजर अदालत परिसर के आसपास कड़ी व्यवस्था की गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

यह भी पड़े: Noida International Airport पर पहली फ्लाइट लैंडिंग, दिसंबर की इस तारिक से ट्रायल शुरू

मस्जिद सर्वे और हिंसा 

19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन द्वारा आठ लोगों की ओर से अदालत में जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी। उसी दिन सर्वे शुरू हुआ लेकिन रात होने और भीड़ के दबाव के चलते सर्वे पूरा नहीं हो सका। 24 नवंबर को जब दोबारा सर्वे किया गया तो विरोध में भीड़ हिंसक हो गई। पथराव, फायरिंग और आगजनी में चार लोगों की जान चली गई और कई वाहन जला दिए गए। हिंसा के दौरान पुलिस की बाइक जलाने और कारतूस लूटने की घटना भी सामने आई। इसके बाद कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की थी।

रिपोर्ट पेश करने में क्यों हुई देरी

29 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर ने रिपोर्ट तैयार न होने का हवाला देते हुए और समय मांगा। अदालत ने उन्हें दस दिन का समय दिया था जो आज पूरा हो रहा है। एडवोकेट कमिश्नर ने बताया कि रिपोर्ट तैयार है लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण रिपोर्ट पेश करने में बाधा आ सकती है।

इसे भी पड़े: Greater Noida News: आटामिल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए ये आरोप

हिंसा के आरोपियो की हुई गिरफ्तारी

इस बीच नखासा थाना पुलिस ने हिंसा के मामले में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय भेज दिया। हिंसा के दौरान पुलिस की बाइक जलाने और मैगजीन व कारतूस लूटने में उनकी भूमिका थी। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। फिलहाल अदालत में आज पेश की जाने वाली रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts