Sambhal Violence: संभल में हालात काफी बिगड़ गए हैं। सियासी घमासान तेज हो चुका है। आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कुछ अन्य नेता संभल जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया है। लखनऊ पुलिस ने अजय राय को यह नोटिस भेजा और कहा कि हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करें। पुलिस ने शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक मामलों को लेकर सहयोग करने की अपील की है।
साथ ही, उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया है। पुलिस ने यह भी कहा कि बीएनएसएस की धारा 163 का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
नोटिस पर अजय राय का जवाब
अजय राय ने इस नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि हमें अव्यवस्था नहीं चाहिए, हम सिर्फ शांति बहाल करना चाहते हैं और जो अत्याचार हुआ है उसे लोगों तक बताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह गांधीवादी तरीके से वहां जाएंगे और किसी भी स्थिति में नहीं रुकेंगे।
इससे पहले पुलिस ने Samajwadi Party (सपा) के प्रतिनिधियों को संभल जाने से रोक दिया था। सपा के श्याम लाल पाल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया था और चार सपा सांसदों को बॉर्डर पर रोक दिया गया था। जिला प्रशासन ने संभल में धारा 163 लगा दी है। जिसके तहत 10 दिसंबर तक बिना अनुमति के किसी बाहरी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
संभल हिंसा में चार की मौत, 25 से ज्यादा घायल
संभल में तनाव 19 नवंबर से बढ़ा जब अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया। इस सर्वे में यह दावा किया गया कि जहां जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था। इसके बाद 24 नवंबर को मस्जिद का फिर से सर्वे किया गया जिससे हिंसा फैल गई। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए। तभी से संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इसे भी पड़े: किसान कूच: किसानों के प्रदर्शन से यातायात होगा प्रभावित, नोएडा पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी..जानें पूरा रूट