spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Sambhal Violence: पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करना पड़ा महंगा, जानें पति ने क्यों दिया तलाक

Sambhal Violence: संभल से एक हैारान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह खबर सभी रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दे रही है। संभल जिले में एक महिला को पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करना काफी महंगा पड़ा।  जब उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया।महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला ने न्याय की मांग करते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

जानें पूरा मामला 

पीड़िता ने बताया कि 2012 में उसका विवाह कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं। 2021 में उसका पति से तलाक हो गया। इसके बाद महिला का संपर्क एक फर्मकर्मी से हुआ जिसने उसे गुरुग्राम बुलाकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला से 17 दिसंबर 2021 को निकाह कर लिया लेकिन बाद में वह दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा।

यह भी पड़े: Greater Noida News: आटामिल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए ये आरोप 

क्यों तोड़ा रिश्ता ? 

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की और उसके जेठ ने भी दुष्कर्म की कोशिश की। 31 अक्टूबर को पति ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया और 4 दिसंबर को वह अपने पति के कार्यालय में गई थी। वहीं उसने यूट्यूब पर संभल बवाल की वीडियो देखी जिसमें लोग पुलिस पर पथराव कर रहे थे। इस दौरान पति ने महिला से पूछा कि वह यह वीडियो क्यों देख रही है और उसे ‘काफिर’ कहकर अपने संबध तोड़ दिए। वह सिर्फ वीडियो देख पुलिस का समर्थन कर रही थी। उसी के चलते पति ने तलाख दे दिया।

इसे भी पड़े: सेक्टर 76 में स्काई टेक सोसाइटी के बाहर रेजिडेंट्स का बिल्डर के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन..देखें पूरा वीडियो 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts