Sambhal News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल देहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। वीडियो एक ऐसे हादसे का बनाया गया है जिसमें रोड पर चल रही बोलेरो गाड़ी एक बाइक को अपनी चपेट में लेकर जा रही है,एक बोलेरो ने एक बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद बाइक बोलेरो में आगे फंस गई और वह बाइक को काफी देर तक कई किलोमीटर तक घसीटती रही। इस दौरान बाइक के ज़मीन से रगड़ने से ढेर सारी चिंगारी भी निकलती दिख रही है। बाइक बोलेरो के नीचे फ़सने पर भी बोलेरो के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी । अब घटना का वीडियो सामने आया है।यह संभल सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग का मामला है।
यह भी पढ़े सर्किल फोर्स और पीएसी महापौर का मंदिर कब्जा मुक्ति अभियान, जानें क्या है पूरा मामला ?
हादसे से चौका देने वाला नज़ारा
ऐसा होने पर गाड़ी चलने वाला फरार हो गया। वहीं, बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। टक्कर के बाद बाइक सवार को काफी चोट आई है। उसके घरवालो को घटना की जानकारी दी गई है। साथ ही, मामले को लेकर आरोपी बोलेरो चालक की खोज शुरू कर दी गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,वीडियो में साफ दिख रहा कि बोलेरो पर BJPका स्टीकर जैसा ग्राम प्रधान भी लिखा हुआ है।
बाइक सवार को घसीटने की घटना
बोलेरो के पीछे चलने वाली गाड़ी से इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड किया गया। जिस को देख कर लोग गाड़ी चलाने वाले के लिए करवाई की मांग कर रहे हैं। घटना का वीडियो खौफनाक है। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े Pilibhit Khalistani supporters: खालिस्तान समर्थक पोस्ट को लेकर सिख युवक के खिलाफ केस दर्ज