spot_img
Tuesday, April 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Sambhal News: धरती से प्रकट हुआ प्राचीन ‘Mrityu Koop’ प्रशासन ने शुरू की खुदाई

Sambhal News: जामा मस्जिद से करीब 300 मीटर की दूरी पर संभल की चल रही खुदाई में एक और चकित करने वाली चीज़ सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार, गुरुवार को खुदाई के दौरान एक और कुंआ मिला है। कुएं की खुदाई का काम जोरो शोरो पर है। यह कुंआ संभल सदर के सरथल चौकी इलाके में मिला है। यह कुंआ हिंदू आबादी में है नगर पालिका की टीम कुएं के ऊपर से मिट्टी हटाने का काम करने में जुटी है। मिट्टी हटाने के बाद कुएं की खुदाई का काम शूरु होगा। वहां के कुछ लोगो ने दावा किया कि इसके नीचे मंदिर भी हो सकता है तो वही कुछ लोगो को वहां पर मंदिर के अवशेष भी नजर आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में देर रात ताबड़तोड़ हाफ एनकाउंटर, पुलिस ने बदमाशों को किया अरेस्ट

संभल में रहने वाले लोगो ने

इसको एक ऐतिहासिक कुआं बताया है और कहा की इस कुए में लोग पहले के समय में स्नान करके हरिहर मंदिर में पूजा करने जाते थे। वहां के रहने वाले लोगो ने ये भी बताया कि इस कुये का जिक्र पुराणों में भी है।एक निवासी ने कहा कि इस कुएं में 20 साल पहले तक भी पानी था।

कुएं के पास मृत्युंजय महादेव मंदिर भी

व्यक्तियों के माध्यम से बताया जा रहा है। यह 19 कूप में से एक मृत्यु कूप है। जिसकी आज खुदाई चल रही है। नगर पालिका परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि आज हम ‘मृत्युकूप’ की खुदाई कर रहे हैं। हम अपनी विरासत को संरक्षित करेंगे।

हमने आधे से ज्यादा कुओं की पहचान कर ली है और खुदाई का काम जारी है। अगर कोई कुआं है तो वह कोई धार्मिक स्थल होगा। अगर हमें ऐसी कोई चीज मिलती है तो हम उसका संरक्षण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: Kanpur News: नाबालिक ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना, सड़क पर हुई मौत

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts