spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सख्त, महाशिवरात्रि से 21 अप्रैल तक शहर में धारा 144 लागू!

Shamli Curfew : आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जो 8 मार्च की महाशिवरात्रि पर्व से लेकर 21 अप्रैल की महावीर जयंती तक लागू रहेगी। डीएम ने लोगों से जिले में शांति व्यावस्था कायम रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

आगामी त्योहारों के मददनेजर डीएम रविन्द्र सिंह ने जिले में धारा 144 लगा दी है। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली पर्व, 19 मार्च को गुड फ्राईडे, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर पर्व, 14 अप्रैल को डॉ. भामराव अम्बेडकर का जन्मदिन, 17 अप्रैल को रामनवमी व 21 अप्रैल को महावीर जयन्ती का पर्व मनाया जाएगा।

वर्तमान में कई परीक्षायें भी संचालित है। जिलाधिकारी ने असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाहें फैलाकर जनसाधारण को गुमराह करके सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है। जिसके चलते जिलेभर में धारा 144 लागू रहेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts