- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Shamli में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सख्त, महाशिवरात्रि से 21 अप्रैल...

Shamli में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सख्त, महाशिवरात्रि से 21 अप्रैल तक शहर में धारा 144 लागू!

Section 144 imposed in Shamli from Mahashivratri to 21st April!

Shamli Curfew : आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जो 8 मार्च की महाशिवरात्रि पर्व से लेकर 21 अप्रैल की महावीर जयंती तक लागू रहेगी। डीएम ने लोगों से जिले में शांति व्यावस्था कायम रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

- विज्ञापन -

आगामी त्योहारों के मददनेजर डीएम रविन्द्र सिंह ने जिले में धारा 144 लगा दी है। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली पर्व, 19 मार्च को गुड फ्राईडे, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर पर्व, 14 अप्रैल को डॉ. भामराव अम्बेडकर का जन्मदिन, 17 अप्रैल को रामनवमी व 21 अप्रैल को महावीर जयन्ती का पर्व मनाया जाएगा।

वर्तमान में कई परीक्षायें भी संचालित है। जिलाधिकारी ने असामाजिक, अवांछनीय एवं स्वार्थी तत्व धार्मिक उन्माद व अफवाहें फैलाकर जनसाधारण को गुमराह करके सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है। जिसके चलते जिलेभर में धारा 144 लागू रहेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version