- विज्ञापन -
Home Crime अमरोहा में सनसनी, 40 मुकदमों वाला ‘भूरा’ और उसका साथी ‘लाल’ बने...

अमरोहा में सनसनी, 40 मुकदमों वाला ‘भूरा’ और उसका साथी ‘लाल’ बने चोर माफिया, पुलिस का बड़ा दांव

Amroha News: अमरोहा पुलिस ने लगातार चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए दो शातिर चोरों को “चोर माफिया” घोषित कर दिया है। एसपी कुँवर अनुपम सिंह के नेतृत्व में डिंडोली पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ और जनता के बीच सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

आरोपी चोरों का सुनहरा आपराधिक इतिहास

- विज्ञापन -

भूरा उर्फ वाजिद,इस अपराधी के खिलाफ 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।रोहित उर्फ लाल, इस आरोपी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

यह भी पड़े: Lucknow News: Paytm scan करते ही हुआ बड़ा खेल,ठगों ने चालाकी से बनाया सब्जी वाले को शिकार 

पुलिस का सख्त रुख

पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इन्हें “चोर माफिया” घोषित कर अपराधियों को सख्त संदेश दिया है।SP कुँवर अनुपम सिह के नेतृत्व में ये सारी कार्रवाई की गई है।

इस पर भी नजर डालें: Kanpur News: अलमारी में दबा या साजिश का शिकार? कानपुर में नाई की संदिग्ध मौत…परिजनों ने मचाया बवाल

- विज्ञापन -
Exit mobile version