spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : लोकसभा टिकट न मिलने पर बीजेपी नेता की पंचायत, सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद!

Shamli News : भारतीय जानता पार्टी (BJP) द्वारा कैराना लोकसभा सीट (Kairana Loksabha Seat) से टिकट ना मिलने पर शुक्रवार को बीजेपी नेता मनीष चौहान (Manish Chauhan) ने अपने फ़ार्म हाउस पर कार्यकर्ताओ के साथ पंचायत कर अपनी नाराज़गी जाहिर की। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। तमाम पार्टियो ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तो वही कैराना लोकसभा सीट से पुनः प्रदीप कुमार को टिकट देकर बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है।

बता दें कि शामली (Shamli) से एमएलसी विरेंदर सिंह के बेटे बीजेपी नेता मनीष चौहान भी लगातार इस क्षेत्र में टिकट को लेकर दावेदारी कर रहे थे। लेकिन बीजेपी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में मनीष चौहान का नाम ना होने से कार्यकर्ता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

शुक्रवार को मनीष चौहान ने अपने जसाला स्थित फार्म हाउस पर एक पंचायत की। जिसमें मनीष ने टिकट ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे और कार्यकर्ताओं कोो काफी दुख है कि इस बार भी हमें टिकट नहीं मिला है। जिससे हमारे तमाम कार्यकर्ता भी अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे है।

इस दौरान मनीष चौहान ने ये भी कहा कि मैं शामली जिले में चैलेंज करता हूँ। कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो हमारे लोगो को वो परेशान नहीं कर सकता है। अपने कार्यकर्ताओ के साथ हमेशा खड़े है।

 

By Rahul Sharma

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts