- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Shamli : बाबा महाकालेश्वर संकीर्तन में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शिव तांडव...

Shamli : बाबा महाकालेश्वर संकीर्तन में भजनों पर झूमे श्रद्धालु, शिव तांडव और महाकाल की झांकियों ने भी मोहा मन!

Shamli : शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर शनिवार की रात महाकाल मित्र मंडल द्वारा द्वितीय बाबा महाकालेश्वर संकीर्तन का आयोजन किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार श्री महाकाल मत्र मंडल शामली द्वारा शनिवार की रात मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर द्वितीय बाबा महाकालेश्वर संकीर्तन का आयोजन किया गया। ज्योत प्रज्जवलित मंगलनाथ मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी प्रणव भारती द्वारा की गयी। मंच संचालन गुलशन खन्ना कांधला ने किया।

कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली से आई भजन गायिका भावना स्वरांजलि ने बाबा के भजनों से की। उन्होंने कीर्तन की रात है बाबा आज तुझे आना है, मेरे रामजी से कह देना जय श्रीराम, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे महादेव आए हैं, लगे दुल्हन सी मेरी कुटिया मेरे घर नाथ आए हैं सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

Shamli : Devotees danced to the hymns in Baba Mahakaleshwar Sankirtan, the tableaus of Shiva Tandav and Mahakaal also enthralled the mind!

कलकत्ता से आए भजन गायक पंकज सोनी ने कहा दूल्हा बने हैं बाबा उज्जैन की गलियों में दूल्हा बने हैं बाबा, तकदीर मुझे ले चल महाकाल के चरणों में, उज्जैन नगरिया जाऊंगी, महाकाल के दर्शन पाऊंगी, गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में महाकाल होना चाहिए, भोले की बारात आयी है, हम भोलेनाथ की शादी में नाचेंगे आदि सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, विवेक प्रेमी, रामकुमार वर्मा, अश्वनी उपाध्याय, आकाश वर्मा, विशाल सोनी, अमन, सन्नी, प्रशांत, निशांत, संजय, धर्मबीर प्रधानजी, अमरीश वर्मा, डा. अर्जुन वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

दूसरी ओर मनोज मयूर आर्ट ग्रुप देहरादून द्वारा भोले की बारात, भस्म आरती, शिव तांडव, महाकाल की झाकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। बाद में महाआरती का आयोजन हुआ जिसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया।

 

By Rahul Sharma

- विज्ञापन -
Exit mobile version