Shamli News : रविवार को शहर के आरोग्यम हॉस्पिटल में लायंस क्लब क्राउन (Lions Club Crown) की ओर से विशाल मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ लायंस क्लब के शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल ने किया। मेगा मेडिकल कैंप में मरीजों ने नि:शुल्क चेकअप कराया। इस मौके पर पूर्व जॉन चेयरमैन लायन प्रदीप विश्वकर्मा ने कैंप की सफलता के लिए लायंस क्लब शामली क्राउन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
कैंप में हुई इन बीमारियों की जांच
मेगा मेडिकल कैंप में हृदय रोग, पेट संबंधित रोग, दांत रोग, सांस रोग, मानसिक रोग स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, कैंसर, श्वसन रोग, हड्डी रोग, पुरानी खांसी, मधुमेह आदि निःशुल्क परामर्श किया गया।
मैक्स हॉस्पिटल देहरादून से आये डॉक्टर्स डॉ. सौरभ तिवारी (कैंसर), डॉ. हिमांशु कोचर (हड्डी), डॉ. योगेंद्र सिंह (हृदय), डॉ. वैभव चाचरा(छाती ), डॉ. अजय वर्मा (दांत ), डॉ. मनरा मालिक (स्त्री रोग) ने मरीजों का निःशुल्क चेकअप किया।
कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, स्पाइरोमेट्री फेफड़ों की जांच, ईसीजी, दिल की जांच, बी म डी हड्डी का कैल्शियम, फाइब्रो स्कैन लीवर की जांच भी की गयी।
डॉ. हिमांशु कोच्चर ने बताया कि अक्सर लोग हड्डी के रोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर शुरुआत में उनकी पहचान हो जाए तो हालात गंभीर होने से रोके जा सकते हैं। मौजूद हालात में प्रत्येक व्यक्ति में विटामिन-डी की भारी कमी रहती है, जिसके कारण हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और उनमें दर्द रहने लगता है।
आजकल बच्चों में दूध नहीं पीने की आदत बढ़ रही है जिससे उन्हें पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिल पाता है। हड्डियों की बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि लोग खानपान में लापरवाही न बरतें, और समय-समय पर चेकअप करवाते रहें।
कैंप में कैंप संयोजक डॉ. अर्जुन वर्मा, शुभम गोयल, क्लब अध्यक्ष वैभव प्रकाश गोयल, सचिव राहुल वर्मा, जॉन चेयरमैन विजय शर्मा, अमित वर्मा, आयुष्मान सिंघल, अभिलाष गुप्ता, अंकुर गोयल, संदीप जिंदल, अमित श्याम, नरेश खुराना, रामगोपाल शर्मा, अनूप तायल, संजय संगल, ईशान संगल अदि मौजूद रहे।
By Rahul Sharma