spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शामली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, इतने लाख का अफीम बरामद

Shamli Police: शामली पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, करीब 50 लाख रुपए की अफीम व स्मैक बरामद उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से करीब 50 लांख रुपए की स्मैक व अफीम भी शामली पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर राजस्थान राज्य के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं जो कि वहां पर इसकी खेती करते हैं और अधिक मुनाफा कमाने के लिए वहां से लाकर शामली में इसको बेचने की फिराक मे थे।

रिश्वत लेने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी, अब एक बार फिर आरपी शर्मा ने शिक्षा निदेशक की संभाली जिम्मेदारी

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला शामली का बताया जा रहा है जहां पर थाना भवन पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। कहा जा रहा है कि दोनों तस्कर राजस्थान राज्य के रहने वाले हैं जिनके नाम मधु कुमार व दीपक सिंह है जो की राजस्थान के जनपद चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं जहां पर वह अफीम की खेती करते हैं और अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसको अवैध तरीके से बचने के लिए शामली आए थे लेकिन मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई।

50 लाख रुपए की अफीम व स्मैक बरामद

मिली सटीक सूचना के आधार पर इन दोनों तस्करों को थानाभवन पुलिस व एसओजी की टीम ने हिंड़ पुलिया पर धर दबोचा जिनके पास से पुलिस ने अवैध एक किलो 60 ग्राम अफीम व अवैध 131 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लांख रुपए बताई जा रही है।

ऐस सिटी में धूमधाम से लोगों ने मिलकर मनाया छठ महापर्व, विधि-विधान से दिया गया सूर्य को अर्घ्य

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts