Shamli : शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में बीए और बीकाॅम तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय (Hindu Mahila Mahavidyalaya Shamli) में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कालेज की बीए व बीकाॅम तृतीय वर्ष की छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सचिव ब्रजभूषण संगल एवं प्राचार्या डॉ. मंजू गर्ग ने छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए।
कार्यक्रम के अतिथि आरके पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार रस्तौगी, ब्रजभूषण संगल व प्राचार्या डॉ. मंजू गर्ग ने सभी छात्राओं को स्मार्टफोन मिलने की बधाई दी तथा इसके सही उपयोग एवं इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्राचार्य ने छात्राओं से किया ये आह्वान
प्राचार्य ने छात्राओं से आहवान किया कि वे स्मार्टफोन का ऑनलाइन क्लास के दौरान कैसे प्रयोग करें, इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस प्रकार की योजनाएं छात्र-छात्राओं के भविष्य को सुधार की ओर ले जाती है।
कार्यक्रम का संचालन चेतना संगल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा। स्मार्टफोन से मिलने छात्राओं के चेहरों पर भी खुशी नजर आई।
By Rahul Sharma