- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Shamli Shamli Suicide : फंदे से लटका मिला युवक का शव, हाईवे निर्माण...

Shamli Suicide : फंदे से लटका मिला युवक का शव, हाईवे निर्माण कंपनी में था श्रमिक, मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम! 

Shamli Suicide News : मुजफ्फरनगर शामली हाईवे निर्माण कंपनी में बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के गांव कैशवपुर भवन निवासी बिट्टू उर्फ छोटू पुत्र रामप्रीत मेेंटू गांव बुटराडा के पास हाईवे निर्माण कंपनी में श्रमिक का कार्य करता था। वह गांव बुटराडा में तारीक खान के मकान में किराए पर रहता था। इस मकान में उसके साथ उसके गांव निवासी मोहमदीन अंसारी उसकी पत्नी शहजादी अंसारी एवं प्रदीप भी रहते थे।

- विज्ञापन -

शनिवार रात करीब 11 बजे सभी ने साथ में खाना खाया और अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। रविवार सुबह लगभग 6 बजे मोहमदीन अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए गेट खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर छोटू को आवाज़ लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

पंखे से लटका मिला शव

shamli-suicide-dead-body-of-a-worker-in-a-highway-construction-company-found-hanging-police-and-forensic-team-on-the-spot

अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद मोहमदीन ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 व बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो वहां पर छत के पंखे से कपड़े के फंदे में छोटू का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

मेहंदी ने बताया मृतक छोटू शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। जो उसके गांव केशवपुर भवन में रहते हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया श्रमिक का शव फांसी पर लटका मिला है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक करीब डेढ़ माह पहले ही यहां काम करने आया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version