Shamli News: शामली शहर के टीचर्स कालोनी में दिन दहाडे़ चोरों ने एक एडवोकेट के मकान से ताले तोड़कर लाखों का कैश और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। घर पर शादी कार्ड देने पहुंची थी हाउस मेड ने जब मकान का गेट खुला हुआ देखा तो उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। जिसके बाद सूचना पाकर एडवोकेट व उसकी पत्नी घर पर पहुंचे। इस मामले की जानकारी पाकर शहर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होने जांच पड़ताल करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, शहर के टीचर्स कालोनी राकेत विहार व SBI बैंक वाली गली निवासी एडवोकेट राजकुमार सिंह चौहान पिछले 30 सालों से अपनी पत्नी अंजना वर्मा के साथ किराये पर रहते है। पत्नी अंजना वर्मा कैराना क्षेत्र गांव बामनौली स्थित प्राईमरी स्कूल में शिक्षिकता है, जो सवेरे साढ़े 8 बजे स्कूल चली गई थी, जबकि राजकुमार चौहान सवेरे साढे 10 बजे मकान में ताले लगाकर शामली कलक्ट्रेट चले गए थे। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे मकान में कार्य करने वाली हाउस मेड सोमवती अपने पुत्र की शादी का कार्ड देने के लिए पहुंची तो मकान का गेट खुला था, जिस पर मेड मकान में गई तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसपर सोमवती ने मामले की जानकारी पड़ेसी महिमा को दी। पडौसियों ने एडवोकेट राजकुमार चौहान को घटना से अवगत कराया तो उसके होश उड़ गए।
आबकारी टीम का बड़ा एक्शन, अवैध शराब पार्टी का किया भंडाफोड़, मिली थी ये बड़ी सुचना
सूचना मिलते ही एडवोकेट पहुंचे घर
मामले की सूचना मिलने पर एडवोकेट अपने पत्नी के साथ घर पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक टीम व सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंची। घटना स्थल की बारीकी से जांच पडताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। एडवोकेट राजकुमार चौहान ने बताया कि चोरों ने मकान की अलमारी के ताले तोडकर दो लाख की नकदी, सोने चांदी के जेवरात जिसमें दो सोने की चैन, दो कानों के कुंडल, चार कंगन, दो अंगूठी, दस जोडी पायजेब, 50 चांदी के सिक्के चोरी कर लिए है। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रूपये है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के लिए काम की खबर, छठ पर रहेगा रुट डायवर्जन, देख लें यहां रुट