spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli News : धरने पर बैठे किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास… अपनी ही गर्दन पर मारा ब्लेड

Shamli News :  21 दिन से शामली मिल में बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान शुगर मिल पर धरना दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को किसान विक्रम सिंह ने धरने पर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शामली शुगर मिल पर पिछले साल का बकाया एक लाख रुपये का गन्ना भुगतान नहीं होने से क्षुब्ध शामली के सिंभालका गांव के किसान विक्रम सिंह ने शुगर मिल में चल रहे धरने में गर्दन पर ब्लेड से वार कर आत्महत्या की कोशिश की। घायल किसान को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

पिछले 21 दिन से शामली मिल में बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसान शुगर मिल पर धरना दे रहे हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब 5 पांच बजे एसडीएम हामिद हुसैन, सीओ श्याम वीर सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और वार्ता की। वार्ता में संपूर्ण बकाया भुगतान नहीं होने तक किसानों ने धरने का एलान कर दिया। दोनों अधिकारी किसानों से वार्ता करने के बाद बाहर निकले ही थे कि अचानक धरने में मौजूद सिंभालका गांव का किसान विक्रम सिंह खड़ा हुआ और ब्लेड से गर्दन पर वार कर आत्महत्या की कोशिश की। कहा कि मिल प्रशासन उसे रुपये नहीं दे रहा है, इसलिए उसे अब नहीं जीना है। जिससे धरने पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

किसान के भतीजे विवेक ने बताया कि विक्रम पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज हो रखा है। साथ ही शामली शुगर मिल पर एक लाख रुपये से ज्यादा का बकाया गन्ना भुगतान चल रहा है। एसडीएम हामिद हुसैन का कहना है कि किसान के 58 हजार के करीब मिल पर बकाया होने की बात सामने आई है। पीड़ित का उपचार कराया गया है, उसकी जान खतरे से बाहर है। मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान द्वारा धरने के दौरान नशे का सेवन करने की बात भी सामने आई है।

करीब आठ बीघा जमीन का मालिक है किसान

किसान ने बताया कि उसके पास करीब आठ बीघा जमीन है। वह अपने भतीजे के साथ ही रहता है। वही परिवार का पालन पोषण करता है। मगर भुगतान नहीं होने के कारण परेशानी आड़े आ रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts