spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस का रहम-ओ-करम : लाइसेंस फुलझड़ी का, बना रहे बम

एसडीएम ने सीओ-कोतवाल को किया आगाह, रोक लगाने को कहा

हाईलाईट्स-

-7 मौतों से तो सबक ले लेते सीओ-कोतवाल साहब !

 -चौकी के पास चल रहा पटाखा कारखाना

-एसडीएम ने खाकी को किया आगाह

 

राहुल शर्मा

Shamli(यूपी)। ये हाल तो तब है जबकि इस अवैध कारखाने में पिछले दिनों हुआ हादसा 7 लोगों की जान लील चुका है। मजे की बात तो ये है कि इस अवैध कारखाने के संचालक ने सरकार से लाइसेंस तो फुलझड़ी बनाने का ले रखा है, मगर खाकी के संरक्षण में भारी-भरकम बम बनाने और बेचने का धंधा चला रहा है।

ये है मामला

कैराना में गांव रामडा रोड पर पुलिस चौकी है। चौकी से मात्र चंद कदमों की दूरी पर ही अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। बताते हैं कि इस कारखाने के मालिक ने सरकार से लाइसेंस तो ले रखा है पुलझड़ियों के निर्माण का, मगर उसकी आड़ में अरसे से भारी विस्फोट वाले बम भी तैयार करके बेचे जा रहे हैं।

चर्चा ये है

पूरे इलाके में चर्चा है कि इस कारगुजारी की एवज में पुलिस को मोटा नजराना फैक्ट्री का मालिक देता है। चौकी से शुरू होने वाला सुविधा शुल्क लोग कहते हैं कि सीओ साहब तक पहुंचता है। हालाकि पुलिस अफसर इन आरोपों को नकार रहे हैं।

7 मौतों से ही ले लेते सबक

गौरतलब है कि इसी कारखाने में कुछ वक्त पहले बम तैयार करते वक्त भयानक धमाके हुए थे। इस दौरान सात लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। घटना के कुछ दिन बाद तक तो ये कारखाना बंद रहा। कुछ वक्त बाद पुलिस की कृपा से दोबारा इसका संचालन शुरू कर दिया गया।

एसडीएम ने दिए निर्देश

इस मामले का संज्ञान लेते हुए कैराना के एसडीएम ने इलाके के सीओ और कोतवाल को इस अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने कहा है कि ध्यान दिया जाए ताकि पहले की तरह कोई हादसा न हो।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts