Shamli Factory Fire : शामली के ओद्योगिक क्षेत्र कंडेला में देर रात गद्दा फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसमें गद्दे और मशीन आदि सामान जल गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि उस समय गोदाम में कर्मचारी नहीं थे, वरना वह भी चपेट में आ सकते थे।
शहर के माजरा रोड पर रहने वाले उद्यमी हरी श्याम की कंडेला में गद्दे की फैक्ट्री है। बताया कि रात करीब दस बजे 7 कर्मचारी गोदाम को बंद कर फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में जाकर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक ही तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। देखा कि गोदाम में आग लगी हुई है।
मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पर पर काबू पाया गया।
मालिक हरी श्याम सिंह ने बताया कि आग से करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की बात कहीं जा रही है। सूचना मिलने पर अन्य उद्ममी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने आग को बुझवाने में मदद की।
गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी कंडेला में फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था और एक मजदूर भी झुलस गया था।
यह भी पढ़ें : KANPUR में भी है TAJ MAHAL जैसी प्यार की निशानी, 26 फरवरी 1937 में रखी गई इस अटूट प्रेम की नींव!