शामली ज़िलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित आपदा मित्रों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए स्कूल, डिग्री कालेज एवं ग्राम पंचायत एवं तहसील स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। रविवार को शहर के सिल्वर बैल्स स्कूल में चल रहे जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का अंतिम दिन रहा। प्रशिक्षकों ममता व विजय कुमार द्वारा उपस्थित समस्त आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया गया।
जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दूबे ने सभी नागरिकों को वज्रपात, सर्पदंश, शीतलहर, लू, सुरक्षा से बचाव, आंधी-तूफान, भूकंप व बाढ़ जैसी विभिन्न आपदाओं से लोगों को बचाव के उपायों की जानकारी दी। आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के प्रति जागरूक भी किया गया। आकाशीय विद्युत से बचाव हेतु दामिनी एप्प, सचेत एप्प के माध्यम से उपस्थित प्रशिक्षको को प्रशिक्षित किया गया।
ट्रेनरों के द्वारा दिलाया जा रहा प्रशिक्षण को गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए स्कूल व ग्राम स्तर पर किसी प्रकार की आपदा आने पर खुद को कैसे सुरक्षित रखें, इसके लिए लोगों को प्रशिक्षित कर जागरूक करते हुए आपदा से होने वाली जनहानि, पशु हानि न हो इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए आपदा मित्रों को अपने अपने ग्राम पंचायत व ग्राम के विद्यालयों के बच्चों को इस तरह से प्रशिक्षित करने का आहवान किया।
शामली में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें जनपद के अध्यापक, ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित लगभग 1700 लोंगो को ज़िले स्तर पर प्रशिक्षित कर कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया।
By Rahul Sharma