spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के पैसे के लिए भाई-बहन बने दूल्हा-दुल्हन, भैंस खरीदने का था प्लान

Chief Minister Mass Marriage: देश में आए दिन धोखाधड़ी का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धोखाधड़ी का आया है। जहां आसमा नाम की महिला ने दोबारा शादी की पूरी तैयारी कर ली थी और उसने अपने पहले पति को तलाक भी नहीं दिया था। महिला के ससुर ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। दूसरे मामले में एक लड़की का दूल्हा नहीं आया तो उसकी शादी तीन बच्चों के पिता से करा दी गई। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि पहले 335 जोड़ों की शादी होनी थी, लेकिन आसमा के खुलासे के बाद सभी जोड़ों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हुआ। ऐसे में 145 जोड़े भाग गए। अंत में सिर्फ 190 जोड़ों की शादी हो पाई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

आसमा पैसे से खरीदना चाहती थी भैंस 

दरअसल, यह पूरा मामला हसनपुर के सोनहत गांव का है जहां की रहने वाली आसमा की शादी 2022 में जयतौली निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई। ऐसे में छह महीने पहले आसमा अपने मायके आ गई। इस बीच जब उसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के बारे में पता चला तो उसने सरकारी लाभ लेने के लिए अपने चचेरे भाई जाबेर अहमद से शादी करने की योजना बनाई।

Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर, किडनी और फेफड़ों की समस्या बनी चिंता का कारण

असमा और जाबेर ने शादी के बाद मिलने वाले सामान के बंटवारे का फार्मूला भी तैयार कर लिया था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में यूपी सरकार नवविवाहित जोड़े को डिनर सेट, दूल्हा-दुल्हन के लिए दो जोड़ी कपड़े, दीवार घड़ी, वैनिटी किट, दुपट्टा, चांदी की अंगूठी, पायल और लंच बॉक्स देती है। इसके साथ ही 35000 रुपये दिए जाते हैं। आसमा इस पैसे से भैंस खरीदना चाहती थी। पहले पति के बारे में उसने बताया कि तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।

तीन बच्चों के पिता से रचाई शादी

इसी समारोह में धोखाधड़ी का एक और मामला भी सामने आया है। यहां तबीयत खराब होने की वजह से एक लड़की का दूल्हा शादी में नहीं आया तो लड़की की शादी तीन बच्चों के पिता से करा दी गई। फेरों के दौरान किसी ने युवक को पहचान लिया और पूरा मामला सामने आ गया। इस घटना के बाद सीडीओ ने संबंधित ग्राम सचिव को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही वर-वधू पक्ष को दी गई धनराशि भी वापस ले ली गई है।

Elon Musk Citizenship: एलन मस्क की नागरिकता पर संकट, कनाडा में उठी पासपोर्ट रद्द करने की मांग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts