spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

एशिया का सबसे बड़ा नाला फिर गंगा में गिरना शुरू, हरकत में आया प्रशासन, कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

भारत देश में उद्योग नगरी की पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एशिया का सबसे बडा सीसामऊ नाला (Sisamau Drain) भी सुर्खियों में बना रहता है। एशिया के इस नाले का सीवेज सीधे गंगा (Ganga River) में जाता था, जिसका मुददा गरमाने पर नाला टैप कर गंदगी जाने से रोक दिया गया। इसके बाद कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Kanpur Visit) का दौरा हुआ तो उन्होंने टैप नाले के सामने से सेल्फी लेकर इसे बंद किए जाने पर प्रशासन को बधाई दी।

हालांकि आज यह नाला (Sisamau Drain) फिर से गंगा में गिर रहा है। जब यह जानकारी सार्वजनिक हुई तो सीसामऊ नाला से गंगा में गंदा पानी (Ganga Pollution) गिरने पर देखरेख करने वाली कंपनी पर ग्वालटोली थाने में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम के अफसरों की जांच रिपोर्ट के बाद यह एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि देखरेख करने वाली कंपनी को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी इसका संज्ञान नहीं ले रही थी, गंगा में लगातार नाले का पानी गिरने पर यह एक्शन लिया गया है।

कंपनी की लापरवाही से गंगा में गिर रही गंदगी

कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास कानपुर के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज पंपिंग स्टेशनों की देखरेख का ठेका है। सीसामऊ सीवेज पंपिंग स्टेशन जो कि भैरव घाट चौराहा के पास स्थित है। इसका संचालन भी 25 अगस्त 2021 से इसी कंपनी के पास है। ठेका लेने वाली कंपनी की ओर से पंपिंग स्टेशन के संचालन में लापरवाही की जा रही है।

sisamau-drain-again-started-falling-into-ganga-administration-came-into-action-case-registered-against-the-company

आईपीएस सीसामऊ के सुचारु संचालन के लिए कंपनी को बार-बार निर्देशित किया जा रहा था, इसके बाद भी कंपनी कोई काम नहीं कर रही थी। इसका नतीजा ये हुआ कि एशिया का सबसे बड़ा सीसामऊ नाला एक बार फिर से गंगा में गिरने लगा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसर हरकत में आए।

इस प्रकार से की गई कार्रवाई

सहायक परियोजना अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम इंजीनियर विपिन कुमार पाल, सहायक परियोजना अधिकारी जल निगम इंजीनियर अंकित सिंह और परियोजना अभियंता गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई यूपी जल निगम इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव की रिपोर्ट के आधार पर ग्वालटोली पुलिस ने कार्यदायी संस्था मेसर्स कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विष्णुपुरी के निदेशक प्रकाश शुक्ला, इंचार्ज अनिर्बन मुखर्जी प्लांट इंचार्ज कुलदीप सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईअआर दर्ज की है।

नाला टैप होने के बाद योगी-मोदी ने ली थी सेल्फी

sisamau-drain-again-started-falling-into-ganga-administration-came-into-action-case-registered-against-the-company

एशिया का सबसे बड़ा नाला कहा जाने वाला सीसामऊ नाला टैप होने के बाद इसे सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है। इस नाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेल्फी ली थी। यहां से ही गंगा को स्वच्छता का बड़ा संदेश दिया गया था। इसके बाद भी सीसामऊ नाला कई महीनों से सीधे गंगा में गंदा पानी गिरा रहा था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts