क्या है पूरा मामला?
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी ने कैमरे को वाईफाई के जरिए अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। पुलिस ने मोबाइल और कैमरा जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे एक छात्रा शौच के लिए बाथरूम में गई थी। वहां उसने छोटा कैमरा लगा देखा। जिसके बाद उसने अन्य छात्राओं और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कॉलेज में हंगामा मच गया। इस कॉलेज में 12वीं तक की पढ़ाई होती है। आरोपी किशोर पड़ोस में ही रहता है। शौचालय की दीवार उसके घर से सटी हुई है। मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने भी विरोध किया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनका वीडियो बनाया। उनकी फोटो भी खींची, जिसे यूपी पुलिस के आने से पहले आरोपियों ने डिलीट कर दिया।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के स्वतंत्रता सेनानी इंटर कॉलेज में शनिवार को एक छात्रा ने बाथरूम में छोटा सा कैमरा लगा देख लिया। जिसके बाद छात्रा ने अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। #sonbhadranews #SpyCameras #ViralVideos #sonbhadrapolice pic.twitter.com/ENBAqrhQvn
— The MidPost (@the_midpost) November 17, 2024
पुलिस ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने छात्राओं को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आरोपी ने बाथरूम में कैमरा लगा रखा था। उसने इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। नाबालिग के पिता का भी शांतिभंग में चालान किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी के मोबाइल में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।