- विज्ञापन -
Home Trending UP उपचुनाव के लिए सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का किया...

UP उपचुनाव के लिए सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट 

UP ByPolls 2024
UP ByPolls 2024

UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के तारीखो का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगरमी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने बीते मंगलवार को 10 सीटों में से 6 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए सबको चौका दिया है। जारी इन उम्मीदवारों में करहल सीट से से भी उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया है। लोकसभा मे हुए चुनाव के बाद खाली हुई सीटों पर अब उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग कभी भी कर सकता है।

- विज्ञापन -

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनाव की तैयारी पुरी कर ली है। समाजवादी पार्टी जिन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है नीचे आप उनके नाम देख सकते हैं-

  1. करहल सीट- तेजप्रताप सिंह यादव,
  2. सीसामऊ सीट- नसीम सोलंकी,
  3. फूलपुर सीट- मुफ्तफा सिद्दीकी,
  4. मिल्कीपुर सीट- अजीत प्रसाद,
  5. कटेहरी सीट– शोभावती वर्मा,
  6. मझंवा सीट –ज्योति बिंद।

चार सीटों पर प्रत्याशियों नाम होल्ड पर 

बता दें कि, सपा ने मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर सीट पर प्रत्याशियों के नाम फिलहाल होल्ड पर रख दिए हैं। कुंदरकी में वर्क परिवार अपने करीबी के लिए लॉबिंग कर रहा है, जबकि मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन यहां से अपने लिए टिकट चाहते हैं। इसी तरह अलीगढ़ और मीरापुर में भी कड़ी टक्कर है।

भारत-मालदीव में हुए कई समझौते: राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा “थैंक्यू मोदी”

क्या यूपी में सपा बचा पाएगी गठबंधन?

वहीं, दुसरी ओर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस अभी भी गठबंधन के लिए पांच सीटों पर अपना दावा ठोक रही है, लेकिन इससे पहले ही सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यानी अब कांग्रेस को उसकी मांग के मुताबिक पांच सीटें मिलने की संभावना नहीं है। सूत्रों ले मिली जानकारी के मुताबिक सपा ने इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस को एक से दो सीटें देने का फैसला किया है। लेकिन अभी तक गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है।

भाजपा ने तीन प्रत्याशियों का पैनल किया तैयार

हालांकि, सपा ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, उनमें से लगभग सभी सीटें उसके अपने सदस्यों के इस्तीफे के कारण ही खाली हुई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी। खास बात तो ये है कि सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा करते समय अपने PDA फॉर्मूले को ध्यान में रखा है। बता दें कि भाजपा ने भी हर सीट पर तीन प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया है, जिसे अब जल्द ही पार्टी हाईकमान को भेज दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने लिखा ‘गरबा’ गीत: नवरात्रि पर हुआ रिलीज, बना Music Videos तेजी से हुआ Viral

- विज्ञापन -
Exit mobile version