spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

फूलपुर उपचुनाव से पहले SP उम्मीदवार के खिलाफ हुआ FIR, लगाए गए ये बड़े आरोप

Mujtaba Siddiqui: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव बेहद करीब आ गए हैं जिसमे फूलपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी (SP) प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के खिलाफ गंगा नगर के सराय इनायत थाने में FIR दर्ज की गई है। डीसीपी (गंगानगर) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर एक वर्ग विशेष के लोगों के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

बसपा नेता राजकुमार गौतम ने दर्ज कराई FIR

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष राजकुमार गौतम की शिकायत पर सराय इनायत थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सिद्दीकी के खिलाफ रविवार को एससी/एसटी एक्ट और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Kanpur: दिवाली की रौनक में सेहत का ख्याल रखना जरूरी, त्योहार की मिठास न बने सेहत पर भारी

FIR पर मुज्तबा सिद्दीकी ने क्या कहा?

FIR दर्ज होने के बाद सपा नेता मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि, “मैंने कभी दलित समुदाय के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं कहे। मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। जिस दलित समुदाय के बल पर मैं तीन बार विधायक बना, उसके खिलाफ मैं कैसे कुछ कह सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि, “फिर भी अगर अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे फंसाने और दलित समाज के मन में मेरे खिलाफ गलत भावना पैदा करने के लिए यह FIR दर्ज कराई गई है।”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुज्तबा सिद्दीकी दो बार सोरांव और एक बार प्रतापपुर से विधायक रह चुके हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए ‘भारत’ गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।

Royal Enfield Intercepter Bear 650 का खुलासा; भारत जल्द ही Launch होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts