spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी पुलिस की बढ़ी ताकत, इन 24 PPS अफसरों को IPS के रुप में मिला प्रमोशन, जानें इनके नाम

UP Officer Promotion: उत्तर प्रदेश के 24 प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों को आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति दी गई है। सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक हुई, जिसमें इस पर मुहर लग गई। IPS बनने वाले PPS अधिकारियों में राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, ​​सुभाष चंद्र गंगवार, विश्वजीत श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा और मनोज कुमार सिंह समेत 24 अधिकारी शामिल हैं।

बता दें कि, विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में वर्ष 1995 और 1996 बैच के पीपीएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया। हालांकि एक PPS अधिकारी के खिलाफ चल रही जांच के चलते उनका लिफाफा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि वर्तमान में पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति के लिए मात्र 24 पद रिक्त हैं। इन्हें भरने के लिए पिछले दिनों संघ लोक सेवा आयोग को वर्ष 1995-96 बैच के अधिकारियों के नामों का प्रस्ताव भेजा गया था।

प्रोन्नत वेतनमान का लाभ

वहीं, पीपीएस संवर्ग के करीब 45 पीपीएस अफसरों को भी प्रोन्नत वेतनमान का लाभ मिलेगा। अफसर लंबे समय से कैडर रिव्यू का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, पीपीएस संवर्ग के अफसर प्रमोशन के मामले में अन्य संवर्ग के अफसरों से काफी पीछे चल रहे हैं। 1991 से 1997 तक 30 पीपीएस अफसर बिना आईपीएस बने ही रिटायर हो गए।

Big Boss18: पहले ही दिन रजत दलाल ने बग्गा को कहा- “2 मिनट में भूत बना दूंगा!”

ये PPS अफसर बने IPS

बाराबंकी में तैनात चिरंजीव नाथ सिन्हा, लखनऊ में तैनात विश्वजीत श्रीवास्तव, शाहजहांपुर में तैनात मनोज कुमार अवस्थी, बुलंदशहर में तैनात रोहित मिश्रा, पीटीएस में तैनात शिवराम यादव, देवरिया में तैनात दीपेंद्र नाथ चौधरी, एएनटीएफ में तैनात बृजेश कुमार गौतम, गाजियाबाद में तैनात आनंद कुमार, वाराणसी में तैनात ममता रानी चौधरी, सीबीसीआईडी ​​में तैनात अजय कुमार सिंह इस सूची में शामिल हैं।

बिना IPS बने ये अफसर होंगे रिटायर 

साल 1995-96 बैच के पीपीएस अफसरों की भले ही डीपीसी होनी है, लेकिन कई अफसर ऐसे हैं जो 56 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं, जिसके चलते उनका प्रमोशन नहीं हो पाएगा। इनमें धर्मेंद्र सचान, डॉ. मनोज कुमार, पुत्तू राम, सतीश चंद्र, शंभूशरण यादव, दिगंबर कुशवाहा, मोहम्मद इरफान अंसारी, त्रिभुवन राम त्रिपाठी, अरविंद कुमार पांडेय, अजय प्रताप, नैपाल सिंह, प्रेमचंद, सुभाष चंद्र गंगवार, बलरामचारी दुबे, अशोक कुमार, डॉ. संजय कुमार, महेंद्र कुमार, अखिलेश नारायण सिंह, अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार सोनकर, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, रमेश कुमार भारतीय, सत्यपाल सिंह, शिष्य पाल, रफीक अहमद शामिल हैं।

Maharashtra To UP पत्थर गैंग एक्टिव, एक बयान से भड़की हिंसा, आखिर क्यों बढ़ रही है योगी मॉडल की मांग?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts