गाजियाबाद: में सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही सौरभ सहलोत ने पारिवारिक तनाव के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सिपाही का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जो उसकी आत्महत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है। इस दुखद घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। सिपाही का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में उसके पैतृक गांव अटोर नंगला में किया गया।
31 वर्षीय सौरभ सहलोत, जो गाजियाबाद जनपद के अटोर नंगला गांव का निवासी था, वर्ष 2016 में पुलिस बल में भर्ती हुआ था। वह वर्ष 2021 से जनपद में तैनात था और वर्तमान में पिछले दो वर्षों से सर्विलांस सेल में काम कर रहा था। सौरभ के पिता फौज से सेवानिवृत्त हैं और सौरभ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नानूपुरी मोहल्ले में चार अन्य सिपाही साथियों के साथ किराये के कमरे में रहता था।
शनिवार रात सौरभ अपने कमरे में अकेला था, जबकि उसके अन्य साथी ड्यूटी पर थे। देर रात उसने तनाव के कारण चादर से फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लगभग 11 बजे रात को एक साथी पुलिसकर्मी जब कमरे पर पहुंचा, तब इस घटना का खुलासा हुआ। सौरभ की आत्महत्या ने पूरे पुलिस विभाग को सदमे में डाल दिया है।