UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बुधवार तड़के Agra-Lucknow Expressway पर एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। मरने वालों में पांच डॉक्टर शामिल थे जो सैफई मेडिकल कॉलेज से जुड़े थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानें पूरा मामला
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में पांच डॉक्टर शामिल थे जो सैफई मेडिकल कॉलेज से जुड़े थे। ये सभी लखनऊ से सैफई वापस लौट रहे थे। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर के पास सुबह करीब 3:43 बजे हुआ।
इसे भी पड़े: UP News: ड्राई स्टेट बिहार के लिए नाव से शराब तस्करी, बलिया पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस की छान-बीन
पुलिस का कहना है कि चालक के झपकी लेने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई जिससे यह टक्कर हुई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल जयवीर सिंह को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शव गए पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगो से पुछताछ कर रही है।
यह भी पड़े: Sambhal Violence: संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी सरकार पर गंभीर आरोप