Milkipur News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित था, हालांकि चुनाव आयोग ने इस सीट पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। अब भारत के चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस पर बड़ी जानकारी दी है। राजीव कुमार ने कहा है कि जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, उन पर चुनाव याचिका लंबित है। मिल्कीपुर में चुनाव याचिका लंबित है, इसलिए मिल्कीपुर का नाम नहीं है।
बता दें कि, यूपी के मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा इसलिए नहीं की गई है क्योंकि पूर्व बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ ने 2022 में चुनाव जीतने वाले एसपी विधायक अवधेश प्रसाद के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जो लंबित है। यह मामला पर्चा भरते समय शपथ से जुड़ा हुआ है।
Air India के विमान में मिली बम रखने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इस सीट पर BJP को दो बार मिली जीत
यूपी उपचुनाव में इस बार सबकी निगाहें मिल्कीपुर पर टिकी हुई थीं। यह सीट सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है। इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। 1991 से अब तक भाजपा यहां सिर्फ दो बार चुनाव जीत पाई है, जबकि छह बार सपा और दो बार बसपा के विधायक रहे हैं। फैजाबाद सीट पर अवधेश प्रसाद ने उन्हें हराकर भाजपा को ऐसा जख्म दिया है, जिसका दर्द आज भी भाजपा को सता रहा है।
इन सीटों पर होने चुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर अब उपचुनाव होने हैं, उनमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल हैं। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके अलावा 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।