- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh ‘ये नया भारत है, छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी...

‘ये नया भारत है, छेड़ता नहीं, लेकिन कोई छेड़े तो छोड़ता भी नहीं’ Kanpur की रैली में CM Yogi की हुंकार

CM Yogi Adityanath Rally in Kanpur : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। किदवई नगर बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कानपुर और अकबरपुर से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

मोदी जी की दस वर्षों की सेवा से देश में उत्साह

- विज्ञापन -

सीएम योगी (CM Yogi Kanpur Rally) ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि इस पावन धरा, देश की विकास की ऊर्जा को आगे बढ़ाने वाले कानपुर को नमन। आज प्रचार बंद हो जाएगा और चौथे चरण में कानपुर और कानपुर देहात की जनता को निर्णय लेना है और भाजपा के प्रत्याषियों को जिताना है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर उत्साह अचानक नहीं दिख रहा है, मोदी जी ने 10 वर्ष में देश की बहुत सेवा की है। मोदी सरकार ने देश को ही नहीं बल्कि देश की सीमा को भी सुरक्षित किया है।

आज जोर से पटाका भी फूटे तो पाकिस्तान सफाई देता है

इंडिया गठबंधन अपनी नकारात्मक राजनीति के कारण अपनी विश्वसनीयता खो रहा है। इन्हें भारत की नहीं पाकिस्तान के हितों की चिंता होती है। इनको तो आतंकवादियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की चिंता होती है। इनको आपकी आस्था की कोई चिंता नहीं है, उनकी चिंता थी कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए। सपा और कांग्रेस दोनों इसी में जुटी हुई हैं। 2014 से पहले आतंकवादी विस्फोट होते थे, लेकिन आज जोर से पटाका भी फूटे तो पाकिस्तान सफाई देता है कि भाई हमारा हाथ नहीं है। यह नया भरता है छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ता है तो छोड़ता नहीं है।

कानपुर का क्या कहना है… (CM Yogi Kanpur Rally)

this-is-new-india-it-doesnt-tease-but-if-someone-teases-then-he-doesnt-leave-cm-yogis-roar-in-kanpur-rally

जनसभा में आए लोगों से सीएम ने पूछते हुए कहा कि कानपुर का क्या कहना है… हाइवे, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, डिफेन्स कॉरिडोर का तोहफा कानपुर को मिला। नमामि गंगे का लाभ सर्वाधिक कानपुर को मिला है। कानपुर के सीसामऊ नाले को बंद करने और जाजमऊ में गंगा की धारा को निर्मल करने में भाजपा ने सफलता पाई। देश में घर-घर नल की योजना लागू हो रही है, 80 करोड़ लोग फ्री में राशन ले रहे हैं। किसान सम्मान निधि, हर घर में शौचालय, 10 करोड़ परिवारों को सिलेंडर। स्वतंत्र भारत की यह पहली सरकार है जो बिना रुके बिना डिगे काम कर रही है।

हमने आपकी आस्था को सम्मान दिया

सीएम ने कहा हमने आपकी आस्था को सम्मान दिया है। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से पूछा कि कानपुर के कितने लोग अयोध्या में दर्शन करने गए। इस पर सैकडों लोगों ने हांथ उठाकर उनका समर्थन किया। इस पर उन्होंने कहा कि आपको अपने आप में गर्व की अनुभूति होती होगी।

कांग्रेस के एक वक्ता हैं वह कहते हैं कि भारत में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था। समाजवादी पार्टी के महासचिव ने कहा राम मंदिर का निर्माण बेकार हुआ। कांग्रेस ने इससे पहले क्या कहा था, राम तो हैं हीं नहीं। समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

सपा के समय राम भक्तों पर गोलियां चलाईं गईं। जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, आतंकवादियों का सपोर्ट कर रहे हैं, उन लोगों को सत्ता में नहीं आना चाहिए। अगर यह सत्ता में आए तो आतंकवाद का पुराना दौर वापस आ जाएगा। मतदाताओं ने एक-एक वोट की कीमत समझी है।

भाजपा का तीसरा कार्यकाल भी आवश्यक

भाजपा आपके परिवार के हित के लिए कार्य कर रही है। मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। गठबंधन केवल अपने परिवार का हित देखता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का तीसरा कार्यकाल भी आवश्यक है। इसलिए कानपुर की दोनों सीटों को जिताने का काम करें, देवेंद्र सिंह भोले और रमेश अवस्थी को विजय बनाकर भेजिए और सभी लोग इन्हें आशीर्वाद दीजिये। कानपुर नगर और कानपुर देहात के मतदाता घर-घर जाइए और मोदी जी के प्रतिनिधि बनिये। अंत में उन्होंने कहा कि पहले मतदान और फिर जलपान करना है। इस पर जनसभा में आए सभी लोगों ने उनका समर्थन किया।

कई छात्र नेताओं ने भाजपा का दामन थामा (CM Yogi Kanpur Rally)

सीएम योगी की जनसभा मंच में तृणमूल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलता श्रीवास्तव समेत छात्र संघ नेता कालिंद्री तिवारी, एडवोकेट पीयूष सिंह, कांग्रेस के पूर्व पार्षद व छात्र नेता आलोक पांडेय अक्खड़, कांग्रेस के नेता षैल षुक्ला अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए। उनका भाजपा में स्वागत करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पटका पहनाकर सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

- विज्ञापन -
Exit mobile version