spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

3 मंजिला ई-रिक्शा फैक्ट्री के दो फ्लोर बने आग का गोला, वीडियो देखें

गनीमत रही कि बच गईं इंडस्ट्रियल एरिया की बाकी फैक्ट्री

Ghaziabad : दिल्ली से सटे लोनी के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया की तिमंजिला इमारत में चल रही ई-रिक्शा और स्कूटी बनाने की एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां और उन पर तैनात फायर सर्विस कर्मियों ने घंटों मशक्कत करके आग पर काबू पाया। हालाकि घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है, मगर गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर सर्विस के अफसर ने बताया कि वीरवार की रात करीब सात बजे लोनी फायर स्टेशन पर सूचना आई कि ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर ए-7 में आग लगी है। बताया गया कि वहां करीब एक हजार वर्ग मीटर के प्लॉट नंबर ए-13 पर तीन मंजिला बिल्डिंग है। उसी बिल्डिंग में आग लगी है। ये सूचना लोनी फायर सर्विस को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में कोतवाली फायर स्टेशन के कन्ट्रोल रूम से मिली थी। फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंची, तो देखा कि आग तिमंजिला भवन के पहले और दूसरे माले पर लगी हुई थी। आग दोनों फ्लोर के पूरे कवर्ड एरिया में फैली हुई थी। दर्जनों फायर सर्विस के जवान और फायर सर्विस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने घंटों कवायद की, तब कहीं जाकर आग को बुझाया जा सका।

क्या फैक्ट्री में पर्याप्त थे सुरक्षा इंतजाम ?

फायर सर्विस के कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के चलते फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर और आसपास की फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बच गईं वरना बड़ी घटना हो सकती थी।लेकिन सवाल ये कि आग के इतना विकराल रूप ले लेने की वजह क्या फैक्ट्री में आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं होना था। फायर सर्विस इसकी पड़ताल करेगी।

इसे पढ़ें : चीफ जस्टिस्ट करेंगे 69 हजार शिक्षकों के भाग्य का फैसला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts