spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा के 11 सेक्टरों में बनेंगे सामुदायिक केंद्र, प्राधिकरण के CEO ने दी मंजूरी, इतने करोड़ आएगा खर्च

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में तेजी से विकास की गाड़ी को दौड़ाई जा रही है, एक के बाद एक नई परियोजनाओं की शुरुआत हो रही सिर्फ देश ही नहीं विदेशों की कंपनियां भी यहां अपनी कंपनी शुरु कर रही हैं। वहीं ग्रेटर नोएडा के 11 सेक्टरों के निवासियों को अब एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही। जल्द ही वहां सामुदायिक केंद्र की शुरुआत होने वाली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO N.G रवि कुमार की पहल पर 11 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण चल रहा है। इन सभी सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर लगभग 21.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO ने दिए ये बड़े निर्देश

बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि जिन सेक्टरों मेें सामुदायिक केंद्र नहीं हैं, वहां नए सामुदायिक केंद्र का निर्माण किये जाएं और जहां पहले से बने हैं, लेकिन जर्जर हो गए हैं तो उनकी मरम्मत कराई जाए। CEO के निर्देश पर परियोजना विभाग के वर्क सर्कल 5 व 6 की तरफ से 11 सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है।

Big Boss18: पहले ही दिन रजत दलाल ने बग्गा को कहा- “2 मिनट में भूत बना दूंगा!”

मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

जानकारी के लिए बता दें कि, ये सामुदायिक केंद्र सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू, ज्यू थ्री, ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में बन रहे हैं। इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण तेजी से चल रहा है। सेक्टर ईटा वन, जीटा वन, डेल्टा थ्री, सेक्टर 37, सेक्टर 36, पाई वन और स्वर्णनगरी में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र इस साल के अंत तक बन जाने की उम्मीद है, जबकि सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण मार्च 2025 में पूरा करने का लक्ष्य है।

इस सामुदायिक केंद्र की क्या होगी खासियत?

यह सामुदायिक केंद्र दो मंजिला बन रहे हैं। ग्राउंड तल पर लॉबी, पार्टी हॉल, किचन, स्टोर, एक रूम और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट और प्रथम तल पर लॉबी, लाइब्रेरी और लेडीज व जेंट्स ट्वॉयलेट की सुविधा होगी। इसके अलावा हर सामुदायिक केंद्र में लगभग 50 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार ने इन सामुदायिक केंद्रों का निर्माण षीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि सेक्टरवासियों को जल्द सामुदायिक केंद्र की सुविधा दी जा सके उन्हें किसी आयोजन के लिए परेशान न होना पड़े।

शराब के शौकीन लूटे, तो खैर नहीं !, कैसे ? पढ़ें ये खबर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts