spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Unnao : तेज हवाएं बनी मासूम की मौत का कारण, बिजली का पोल गिरने से गई जान, घर में मचा कोहराम! 

Unnao : उन्नाव के बारा सगवर थाना क्षेत्र के चिलौली गांव के रहने वाले मासूम पर बिजली का खंभा टूटकर गिरने से मौत हो गई। हवा के झोंके से पेड़ की डाल तार पर गिरने से बिजली खंभा टूट कर दरवाजे पर खेल रहे मासूम के ऊपर गिर गया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।

थाना क्षेत्र के चिलौली गांव के रहने वाले राम गोपाल यादव का छह वर्षीय इकलौता बेटा रौनक अपनी मां शालू के साथ अपने मामा संतोष पुत्र राम लखन निवासी नंदुलनखेड़ा थाना बारा सगवर के यहां एक माह से रह रहा था। दरवाजे के पास खेल रहा था। इन दिनों तेज हवाओं के साथ पड़ रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हवा के झोंके से पेड़ की डाल टूटकर बिजली के तार पर गिर पड़ी।

अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

Child dies due to electric pole falling due to strong winds in Unnao, chaos in the house

डाल के गिरने से बिजली खंभा खेल रहे रौनक पर गिर जाने से वह जख्मी हो गया। दरवाजे पर मौजूद लोगों ने खंभा हटाकर बच्चे को निकाला और आनन-फानन में उसे परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का पिता रामगोपाल ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना की सूचना पिता को दी गई है।

मजबूती से खंभे ना लगाए जाने का आरोप

घर पहुंचे पिता ने बेटे के शव देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगा। ग्रामीण सुनील ने बताया कि ज्यादातर खंभे मजबूती के साथ नहीं लगाए गए हैं और कई जगहों पर बिजली के झूलते तार भी हादसों को दावत देते हैं, लेकिन इस ओर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इसी का नतीजा है कि आज मासूम की जान चली गई। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts