- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Unnao Road Accident : तेज रफ्तार डंपर ने बस में मारी जोरदार...

Unnao Road Accident : तेज रफ्तार डंपर ने बस में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 7 की मौत, 20 घायल

Unnao Road Accident : यूपी के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 2 महिला और 5 पुरूष हैं। वहीं हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई थी। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक चीख-पुकार मची रही।

दो यात्रियों के सिर धड़ से अलग

- विज्ञापन -

हादसा इतना भयानक था कि एक यात्री सड़क पर उछल कर जा गिरा, जिससे उसका सिर फट गया। यही नहीं, बस की खिड़की वाली साइड बैठे 2 यात्रियों के सिर कटकर अलग हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने डायल-112 और जिला कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी।शुरुआत में पुलिस को हादसे में 12 से अधिक लोगों के मरने की खबर मिली। पुलिस महकमा तुरंत अलर्ट हो गया।

सफीपुर कोतवाली प्रभारी की VIP कार्यक्रम में ड्यूटी लगी थी। उन्हें वहां से हटाकर मौके पर भेजा गया। थोड़ी देर में वह फोर्स और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हरदोई – उन्नाव मार्ग पर दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। वाहन सवार घंटों तक जाम में फंसे रहे।

हादसे का मंजर देख सहम गए लोग

unnao-road-accident-speeding-dumper-hits-bus-hard-7-killed-20-injured-in-accident

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनकी पास में ही दुकान है। हादसे के बाद वह दौड़कर मौके पर पहुंचा और घायलों को बचाने में जुट गया। लोग चीखते हुए कह रहे थे कि घटना के बारे हमारे घरवालों को बता दो। हादसे का मंजर देखकर हर कोई सहम गया।

साइड से बस को फाड़ते हुए निकल गया ट्रक

हादसे में घायल हुए हरदोई के रहने वाले एक यात्री ने बताया कि हमारी बस की रफ्तार भी तेज थी। अचानक झटका लगा और बस में चीख-पुकार मच गई। देखा तो 4 से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। ट्रक टक्कर मारकर भाग गया था। मेरे साथ ही कई यात्री घायल (Unnao Road Accident) हो गए। हादसे में गलती किसकी है, ये नहीं कह सकता, लेकिन बस की हालत देखकर लग रहा है कि ट्रक की रफ्तार भी तेज रही होगी, तभी तो वो बस को चीरते हुए निकल गया ।

चालक समेत पकड़ा गया ट्रक

सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया- बस (UP 35 T 5700) को ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे के बाद ट्रक लेकर भागे ड्राइवर को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया है। खबर लिखें जाने तक 3 मृतकों की शिनाख्त हो गई थी। मृतकों में सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार, इंतजा खान (70) निवासी सैयद बाड़ा थाना और सुकैया बेगम (35) पत्नी नसीम निवासी मछली टोला थाना नौबस्ता कानपुर नगर शामिल हैं। जबकि 4 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई थी। पुलिस उनकी पहचान कराने का प्रयास कर रही थी।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में खाली कराए गए बेड

सीओ ने बताया- हादसे के बाद जिला अस्पताल की इमरजेंसी में कुछ बेड खाली कराकर रिजर्व कर दिए गए हैं। जिससे घायलों का तत्काल बेहतर उपचार मिल सके। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अफसरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version