Hapur News: हापुड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां, नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने चोरी के मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए साइलो प्रथम चौकी पर मच्छर मारने की दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते अस्पताल ले जाकर जान बचा ली गई। फिलहाल महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश
मामले को लेकर उसी मोहल्ले की एक महिला ने बताया कि कुछ महिने पहले वह अपने बच्चों के साथ रिश्तेदार के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने दिल्ली गई थी। जब वह वापस लौटी तो देखा कि उसके घर से सारा घरेलू सामान चोरी कर लिया है। उसने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस जांच में मामला झूठा निकला तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला और उसकी बेटी लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली और पुलिस चौकी के चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
भाई के खिलाफ महिला ने की चोरी की शिकायत
बता दें कि, सोमवार को भी महिला और उसकी बेटी साइलो प्रथम चौकी पहुंची और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से आहत होकर महिला की बेटी ने यहां रखी मच्छर मारने की मशीन का लिक्विड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद आनन-फानन में लड़की की मां और पुलिस कर्मियों ने लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। लड़की की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
CO जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लड़की की मां पिछले एक साल से अपने भाई के खिलाफ चोरी की शिकायत लेकर घूम रही है। जांच के दौरान मामला झूठा पाए जाने पर पुलिस ने उसके भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब मामले की दोबारा जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Ghaziabad : हैट स्पीच मामले में थाना कविनगर पर मोहम्मद जुबेर के खिलाफ हुई एफआईआर