- विज्ञापन -
Home Big News महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में टली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, माध्यमिक...

महाकुंभ की वजह से प्रयागराज में टली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने भेजा नोटिस

UP Board Exam 2025
UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की होने वाली है। वहीं, इन परीक्षाओं को प्रयागराज में स्थगित कर दी गई हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है और उसमें नई तारीख की जानकारी भी दी है। प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

- विज्ञापन -

बता दें कि, पहले ये परीक्षाएं दो पालियों में होनी थीं, पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी। 24 फरवरी को पहली पाली में 10वीं की हिंदी और 12वीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। वहीं, 10वीं हेल्थकेयर और 12वीं हिंदी की परीक्षाएं दूसरी पाली में होनी थी। अब ये परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी।

महाकुंभ को लेकर परीक्षा हुई स्थगित

दरअसल, महाकुंभ की भीड़ के चलते 24 फरवरी 2025 की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। संगम में अब तक करोड़ों श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जिसके चलते प्रयागराज में भारी जाम लग रहा है। इस बात की चिंता थी कि छात्र समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच पाएंगे या नहीं। इस फैसले से उन्हें राहत मिली है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नई तिथि 9 मार्च 2025 तय की है। परीक्षा का समय पहले जैसा ही रहेगा, यानी वही शिफ्ट और शेड्यूल लागू रहेगा। सरकार ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।

CEC Gyanesh Kumar: राहुल गांधी की आपत्ति, सीईसी नियुक्ति पर उठे संविधान के खिलाफ सवाल!

कब से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा?

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी, जिसमें 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें से 27.32 लाख हाईस्कूल और 27.05 लाख इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। प्रयागराज में 335 केंद्रों पर 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा देने जा रहे हैं, जिसमें 10वीं के करीब 92,961 छात्र और 12वीं के करीब 1,09,388 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।

HKU5-CoV-2: चमगादड़ से नया खतरा! वैज्ञानिकों ने खोजा इंसानों को संक्रमित करने वाला नया बैट कोरोनावायरस

- विज्ञापन -
Exit mobile version