UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। महाकुंभ को लेकर फैल रही अफवाहों और विपक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “क्या सनातन धर्म का उत्सव मनाना अपराध है? अगर ऐसा है, तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे।” उन्होंने विपक्ष पर महाकुंभ को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार श्रद्धालुओं के साथ खड़ी है।
महाकुंभ पर गलत प्रचार से नाराजगी
सीएम योगी ने (UP Budget) कहा कि अब तक संगम में 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आस्था के खिलाफ बातें की जाती हैं, तो यह करोड़ों भक्तों की भावनाओं का अपमान है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोशल मीडिया और कुछ मीडिया संस्थानों ने काहिरा, नेपाल और झारखंड की घटनाओं के वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर झूठी खबरें फैलाईं।
विपक्ष पर तीखा हमला
योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष धार्मिक आयोजनों को भी राजनीति से जोड़ने में लगा हुआ है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बताने पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन जो लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं, वे खुद गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी और जया बच्चन के बयानों की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों के सनातन पर आघात करने में लगा हुआ है।
“जिस थाली में खाते, उसमें छेद करते हैं”
सपा पर (UP Budget) तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही महाकुंभ पर चर्चा के लिए सत्र निर्धारित किया था, लेकिन तब विपक्ष ने इसे नजरअंदाज किया। अब जब आयोजन सफल हो रहा है, तो वे दुष्प्रचार में जुट गए हैं।
India Qatar ties: भारत-कतर रणनीतिक साझेदारी… निवेश और व्यापार में नए आयाम