spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

UP By-Election: BJP के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, 8 सीटों पर मंथन जारी!

UP By-Election: उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024 में राजनीतिक दलों ने पूरी तैयारी कर ली है। समाजवादी पार्टी (SP) ने जहां 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने प्रत्येक सीट के लिए 3-3 नामों का पैनल भेजा है, जिन पर हाईकमान जल्द निर्णय लेगा। गठबंधन के तहत निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) को एक-एक सीट मिल सकती है, लेकिन इन सीटों पर उम्मीदवार भी बीजेपी ही तय करेगी।

मझवां, गाजियाबाद और मिल्कीपुर जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर (UP By-Election) कई दिग्गज नेताओं के नामों की चर्चा हो रही है। मझवां में सुचिस्मिता मौर्य, जितेंद्र तिवारी और रंगनाथ मिश्रा प्रमुख दावेदार हैं, जबकि गाजियाबाद सीट के लिए संजीव शर्मा, अशोक मोगा जैसे नाम सामने आए हैं। मिल्कीपुर सीट पर पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, साथ ही काशीराम रावत और बबलू पासी जैसे नामों पर भी विचार हो रहा है।

लाडले को ‘गुंडा’ बनाना है, तो भेज दो ! Amity Noida

करहल और मीरापुर सीटें भी इस उपचुनाव में चर्चा का विषय हैं। करहल से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं मीरापुर सीट RLD के खाते में जाने की संभावना है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts