spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘सपा को लोक-लाज नहीं….’,समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी, कही ये बड़ी बात

UP-BY Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की जब से ऐलान हुआ है के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके प्रचार के लिए शुक्रवार यानी 9 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे। वहां से सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया और सपा पर भी जमकर हमला बोला। सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोगों को देखकर बेटियां डर जाती हैं। सपा को लोक-लाज नहीं है। ये आस्था से खेलने वाले लोग हैं, तो चलिए जानते हैं सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने सपा पर बोला हमला

बता दें कि, मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं एक बार इसी मुजफ्फरनगर में आया था। मैं यहां भाषण दे रहा था, तब तक जनता के बीच से नारे आ रहे थे। साल 2012 से 17 के बीच एक नारा खूब चलता था और वो नारा था, ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा।’ उन्होंने आगे कहा, बहनों और भाइयों, आज मैं कह सकता हूं कि, ‘जहां भी सपा दिखती है, वहां बेटियां डर जाती हैं।’ आपने इनके कारनामे देखे होंगे। अयोध्या में जो नजारा था, कन्नौज में देखा होगा। ये समाजवादी पार्टी का नया ब्रांड है। इन्हें कोई शर्म नहीं है, ये आस्था से खेलने वाले लोग हैं। ये बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं।

kanpur News: वीडियो कॉल पर युवती से बात करते-करते युवक ने फांसी लगा जान दी, जानें पूरा मामला

‘समाजवादी पार्टी का असली चरित्र दिखाता है’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके और आगे निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘इनके असली संस्कार देखने हैं तो सपा के मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल को देख लीजिए, कैसी-कैसी निम्न स्तर की बातें करते हैं। ये समाजवादी पार्टी का असली चरित्र दिखाता है।’ उन्होंने आगे कहा, मैं कहना चाहता हूं कि ये डबल इंजन की सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। किसानों के सम्मान से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। व्यापारियों की सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी और युवाओं की नौकरी और रोजगार से किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं करने देगी।

kanpur News: इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, सफाईकर्मी की सतर्कता से बची जान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts