UP By election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मुख्य मुकाबला Bhartiya Janta Party (BJP) और Samajwadi Party (SP) के बीच माना जा रहा है। Congress ने इन उपचुनावों से खुद को दूर रखते हुए SP का समर्थन किया है जबकि Bahujan Samajwadi Party (BSP) ने सभी नौ सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इन सीटों पर हो रहा है चुनाव
कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में चल रहे हैं चुनाव।
यह भी पड़े: UP By election 2024: कड़ी सुरक्षा और हाई-टेक इंतजाम, सीसामऊ की सीट पर टिकी निगाहें
कुल कितने वोटर और उम्मीदवार?
उत्तर प्रदेश के election officer के मुताबिक इस उपचुनाव में 34.35 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 18.46 लाख पुरुष और 15.88 लाख महिला वोटर शामिल हैं। चुनावी मैदान में कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा जोकि 14 उम्मीदवार हैं वो गाजियाबाद सीट पर हैं जबकि खैर और सीसामऊ सीट पर सिर्फ 5-5 उम्मीदवार हैं।
पिछले चुनाव का हाल
2022 विधानसभा चुनाव में सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटें जीती थीं। बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा किया था। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल के पास थी जो अब BJP की सहयोगी है।
यह भी पड़े: UP By election 2024 news: वोटिंग से पहले बुर्का विवाद पर लगा विराम..जानें पूरा मामला
5 बजे तक जारी रहेगा मतदान
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाता बिना किसी डर के मतदान कर सकें। अब देखने वाली बात यह है कि जनता का झुकाव इस बार किस ओर रहेगा – बीजेपी, सपा, बसपा, या कोई और?