- विज्ञापन -
Home Latest News गाजियाबाद में BJP के बाद अब SP उम्मीदवार ने किया नामांकन, अयोध्या...

गाजियाबाद में BJP के बाद अब SP उम्मीदवार ने किया नामांकन, अयोध्या जैसा कारनामा करने को तैयार सपा

UP by-election 2024
UP by-election 2024

UP by-election 2024: यूपी उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी तारीख है, इसी के साथ गाजियाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों ने अपना आज दाखिल कर लिया है। पहले बीजेपी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने नामांकन किया इसके बाद फिर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव ने भी नामांकन कर लिया है। बता दें कि, इस बार गाजियाबाद के चुनाव में कड़ा टक्कर होने वाला है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

अयोध्या जैसा ही गाजियाबाद में होगा खेल

- विज्ञापन -

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव ने अपना नामांकन करने के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जैसे अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी ऐसा ही कारनामा अब गाजियाबाद में कर दिखाने वाले हैं। आगे राज जाटव ने कहा कि, गाजियाबाद के लाइन पार्क क्षेत्र विजयनगर से आते हैं और ऐसे इलाके में जन सुविधाओं का अभाव है और सुविधाओं को बहाल करने के लिए वह सदन में आवाज उठाएंगे।

KTM 390 एडवेंचर की पहली झलक EICMA 2024 में लीक हुई जानकारियाँ

17 साल बाद ब्राह्मण चेहरे पर BJP का दांव 

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने 17 साल बाद ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। पार्टी ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां नामांकन के लिए बसपा के पीएन गर्ग ने नामांकन फार्म खरीद लिया है, वे भी जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे।

गाजियाबाद में AQI 300 के आंकड़े को किया पार, डॉ. बीपी त्यागी से समझें किन बातों का रखना चाहिए ख्याल

- विज्ञापन -
Exit mobile version