- विज्ञापन -
Home Latest News यूपी उपचुनाव: बीजेपी जारी कर सकती है आज प्रत्‍याशियों की लिस्ट, निषाद...

यूपी उपचुनाव: बीजेपी जारी कर सकती है आज प्रत्‍याशियों की लिस्ट, निषाद पार्टी संग सीटों के बंटवारे को लेकर बनी बात!

40
UP By Election
UP By Election

UP BY Election: यूपी उपचुनाव को लेकर जहां एक ओर सपा और बसपा ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं तो वहीं भाजपा ने अभी की ओर से अभी किसी भी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नही की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज बीजेपी प्रत्‍याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है बीजेपी की अभी तक लिस्ट न आने का एक कारण निषाद पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भी हो सकता है लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि निषाद पार्टी और बीजेपी में अब बात बन गई है दरअसल निषाद पार्टी 2 सीटें मझवां और कटेहरी डिमांड कर रही है पर बीजेपी निषाद पार्टी को सिर्फ मझवां सीट देना चाहती है।

सीटों को लेकर नही बन पा रही बात

- विज्ञापन -

पहले बीजेपी ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया था लेकिन बात यह भी आई कि अगर निषाद पार्टी मझवां से अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है, तो उसे बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ना होगा। संजय निषाद से बात करने के लिए पार्टी ने दोनो डिप्टी सीएम को आगे किया। लेकिन निषाद पार्टी मानने को तैयार नहीं हैं। संजय निषाद अपनी पार्टी का सिंबल न मिलने पर उपचुनाव में किनारे रहने का ऐलान कर चुके हैं। इसको लेकर ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी के मुखिया संजय निषाद नाराज बताए हैं और वह दिल्‍ली में केंद्रीय नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 13 नवंबर की तारीख घोषित की है। हालांकि बीजेपी ने अभी तक अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नही की है ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को पार्टी अपने उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

पवित्र ज्योति और जल मलेशिया से पहुंचा आगरा, जानिए क्या है इसका उद्देश्य

कौन कौन शामिल है उम्मीदवार की लिस्ट में

गाजियाबाद सदर सीट से यूपी बीजेपी की तरफ से जो नाम भेजे गए हैं, उनमें संजीव शर्मा, मयंक गोयल और ललित जयसवाल का नाम शामिल है.सीसामऊ सीट पर सुरेश अवस्थी, नीरज चतुर्वेदी और नीतू सिंह के नाम पार्टी को भेजे गए है मंझवा सीट पर सुचिस्मिता मौर्या, सीएल बिंद और उत्तर मौर्य का नाम भेजा है. अलीगढ़ की खैर सीट से भोला दिवाकर, सुरेंद्र दिलेर और मुकेश सूर्यवंशी का नाम रखा गया है. कुंदरकी सीट पर शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और मनीष सिंह के नाम भाजपा आला कमान को भेजा गया है तो वही सपा का गढ़ मानी जाने वाली मैनपुरी की करहल सीट पर संघमित्रा मौर्य तो अनुजेश प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की बेटी का नाम शुखियो में है. तो वही फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल, दीपक पटेल और कविता पटेल तो कटेहरी विधानसभा सीट पर अवधेश द्विवेदी, धर्मराज निषाद और अजीत सिंह का नाम शामिल है. देखना दिलचस्प होगा कि किस्मत में किसके हाथ में सीट आती है और पार्टी किस उम्मीदवार पर अपना भरोशा जताती है।

UPRNN अपर परियोजना प्रबंधक के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, इस मामले में नाम आया सामने

- विज्ञापन -