spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मतदाताओं की ID चेक करने पर दो दरोगा निलंबित, सपा मुखिया ने दर्ज कराई थी शिकायत

UP By- Election 2024: सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदाताओं की वोटर आईडी चेकिंग को लेकर चुनाव आयोग ने दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बता दें, चुनाव आयोग के मना करने पर भी उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट में पुलिस कर्मियों द्वारा मतदाताओं की वोटर आईडी चेक की गई थी। मामले में दोनों दरोगा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए दरोगा का नाम अरुण सिंह और राकेश नादर है। चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर पत्थरबाजी

GIC चुन्नीगंज चौराहे पर सुरेश अवस्थी की गाड़ी पर पत्थर चला दिया गया। इसको लेकर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में मतदान के दौरान भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। भाजपा नेता मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को पुलिस बिना पूछताछ किए अंदर जाने दे रही है। इसके विरोध में वह समर्थकों संग बूथ के अंदर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई।

5 आदतें जो बदलेंगी आपकी सेहत और जीवन जानें!

मतदान करने से रोकने पर भाजपाइयों का हंगामा

भाजपा ने सिविल लाइंस स्थित दयानंद हंसमुखी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदाताओं को वोट न डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पार्षद अंकित मौर्य व अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। साथ ही, पीठासीन अधिकारी से उनकी बहस भी हुई है। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे हैं। मुस्लिम महिलाओं ने आधार कार्ड के बावजूद वोट न डालने देने का लगाया आरोप। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझने में जुटे हैं। हंगामें की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर निष्पक्ष चुनाव करवाने को कहा है।

पर्ची फाड़ रही है पुलिस: नसीम सोलंकी

सीसामऊ उपचुनाप में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं। इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, हलीम पुलिस चौकी के पास कॉम्पिटेटिव विद्यालय के पास महिला मतदाताओं ने नसीम से बच्चों को मारने की शिकायत की। इसको लेकर पुलिस और नसीम के बीच बहसबाजी भी हो गई। नसीम ने निष्पक्ष चुनाव और सहयोग करने को कहा है। सीसामऊ उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों के पास खड़े लोगों को फोर्स ने दौड़ाकर भगाया है। इसको लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि पुलिस और अन्य बल मतदाताओं को भगा रहे हैं, ताकि वोटिंग न कर सकें।

‘मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही…..’,सपा प्रत्याशी के आरोप पर भाजपा का आया पलटवार

शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस

1000 शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस भी जारी किए गए हैं। आला अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की टीम को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए कहा है। मतदाता केंद्र पर मतदाताओं के लिए पेयजल और पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। बुजुर्गों को विशेष पहचान पत्र, विशेष वाहन की सुविधा दी जाएगी।

500 महिला पुलिस कर्मी तैनात

सीसामऊ उपचुनाव में खासकर महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पहली बार बड़ी कवायद की है। पांच सौ महिला पुलिस कर्मियों को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। ये महिला कर्मी यह सुनिश्चित करेंगी कि मुंह ढककर आने वाली महिलाओं को पहचान पत्र से पहचान कर फर्जी मतदान न होने देना सुनिश्चित करेंगी। अधिकारियों का दावा है कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है], ताकि मतदान शत प्रतिशत निष्पक्षता के साथ कराया जा सके।

‘मतदाताओं के साथ मारपीट की जा रही…..’,सपा प्रत्याशी के आरोप पर भाजपा का आया पलटवार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts