- विज्ञापन -
Home Big News यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान, बोले- संभल में भगवान...

यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान, बोले- संभल में भगवान विष्णु का दसवां अवतार….

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: यूपी के संभल में मुस्लिम बहुल इलाके में 46 साल पुराना शिव मंदिर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि भड़काऊ भाषणों की वजह से संभल का माहौल खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है। डीएम, एसपी शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे कराने गए थे। उन्होंने संभल हिंसा पर विपक्ष को दो टूक कहा कि पथराव में शामिल एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सजा मिलेगी।

‘विपक्ष के राज में संभल में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए’

- विज्ञापन -

विधानसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस संभल हिंसा को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है, उनके राज में यहां नरसंहार हुए। विपक्ष के राज में संभल में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए। संभल में 1947 से दंगों का इतिहास रहा है। 1978 में 184 हिंदुओं को जलाकर मार दिया गया था। क्या विपक्ष ने कभी मुद्दा उठाया? क्या दोषियों को सजा मिली? विपक्ष हिंदुओं की हत्याओं पर कुछ क्यों नहीं बोलता? जब सच्चाई सामने आई तो विपक्ष का सफाया हो गया। 2017 से अब तक हिंसा की घटनाओं में 99 फीसदी की कमी आई है, यह एनसीआरबी का डेटा है।

संभल में कुएं की खुदाई में मिली खंडित मूर्तियां, 46 साल से बंद मंदिर का कुंआ, क्या है पूरा मामला?

मंदिर होने के दावे पर क्या बोले सीएम योगी?

संभल जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर सीएम योगी ने कहा, सूरज, चांद और सच्चाई ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकती। बाबरनामा में भी लिखा है कि हर मंदिर तोड़कर ढांचा बनाया गया। भारत की विरासत है, सरकार उस पर काम भी कर रही है। यह सिर्फ सर्वे की बात थी। जिलाधिकारी, जिला प्रशासन के मुखिया, उनकी जिम्मेदारी है कि कोर्ट के आदेश का पालन हो। सच्चाई के लिए सर्वे की बात कही जा रही है। जांच चल रही है। सच्चाई सामने आएगी।

सीएम योगी ने कहा कि मोहर्रम का जुलूस हिंदू मोहल्ले से ठीक तरीके से गुजरता है, लेकिन जैसे ही हिंदुओं का जुलूस मस्जिद के सामने आता है, तनाव पैदा हो जाता है। जुलूस पर ही पथराव क्यों होता है। उन्होंने कहा, हम न बंटेंगे, न कटेंगे। सपा की नीति लोगों को बांटने और कटवाने की है।

तबला के सम्राट ज़ाकिर हुसैन का निधन, 73 वर्ष की आयु में छोड़ी दुनिया

- विज्ञापन -
Exit mobile version