- विज्ञापन -
Home Latest News यूपी डिप्टी CM के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, श्रावस्ती के CMO सस्पेंड,...

यूपी डिप्टी CM के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, श्रावस्ती के CMO सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Brajesh Pathak
Brajesh Pathak

Brajesh Pathak: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इस दौरान श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है और फतेहपुर में तैनात डॉक्टर को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई करते हुए श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। वहीं फतेहपुर में तैनात डॉक्टर को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं सुलतानपुर के सीएमओ और पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच की जा रही है। पीलीभीत और अमेठी के दो चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का मिला निर्देश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अवैध निजी अस्पतालों पर नियंत्रण न कर पाने, टेंडरों में कतिपय अनियमितताएं करने और बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण न करने तथा उच्च आदेशों का पालन न करने के आरोपों के चलते श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस संबंध में शासन ने डीएम और सीडीओ श्रावस्ती को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। दोनों अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं फतेहपुर के जिला महिला अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुंडरीक कुमार गुप्ता को निलंबित कर सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

शिलापट्ट पर सांसदों का नाम न होने पर गरमाई सियासत, पर्यटन और संस्कृति मंत्री को लिखा पत्र

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि डॉक्टर का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह शासन, प्रशासन और आला अधिकारियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने फतेहपुर के सीएमओ से इस मामले की जानकारी समय से शासन को न देने पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। डॉ. गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हर महीने पैसे देने के आरोप के संबंध में भी उक्त चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी चौधरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ विभिन्न अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दी गई है। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात डेंटल सर्जन डॉ. प्रतिष्ठा सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज (अमेठी) में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार के लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है।

नाबालिग छात्रा की मौत का खुला राज, सीसीटीवी फुटेज ने किया बड़ा खुलासा, पिता पर FIR दर्ज

- विज्ञापन -
Exit mobile version