spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बुलंदशहर में महिलाओं की समस्याओं को लेकर चर्चा, डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कही बड़ी बात

Bulandshahr News: देश में आए दिन महिलाओं की समस्याओं के जागरुकता को लेकर शिविर लगाए जा रहे और इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसको किस तरह से और कैसे कम किया जाए इसपर विचार और कई विकल्प का निर्माण भी किया जा रहा है। सदस्य राज्य महिला आयोग डॉक्टर हिमानी अग्रवाल इसी के प्रयास में लगी हुई हैं। इसी समस्या के समाधान को लेकर बुलंदशहर में डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मुलाकात की। डॉक्टर ने कहा कि महिलाओं की समस्याओ का निस्तारण करना मेरा उद्देश्य है।

‘महिलाओं की समस्या का निस्तारण मेरा उद्देश्य’

डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, महिलाओं की समस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थी तक पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता है, जिसके बात लक्ष्मीनगर स्थित अनिल कुमार जिंदल के आवास पर राज्य महिला सदस्य आयोग उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर हिमानी अग्रवाल का फूल माला को पहनाकर स्वागत किया गया।

डॉ हिमानी अग्रवाल का किया गया स्वागत

बता दें कि, इस खास अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्षा दीप्ति मित्तल, मधु जिंदल, बीना बंसल, शिखा जिंदल, सोनम जिंदल, रिमी जिंदल, सुनील रामा,शिवनारायण बंसल, डॉ राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल , शिखिल जिंदल, निखिल जिंदल, शिवम जिंदल ने डॉ हिमानी अग्रवाल का फूल माला से स्वागत किया।

Portronics Pico 13 भारत में पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च फीचर जानिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts